साधु का भेष बनाकर मंदिर में फरारी काट रहा था इनामी डकैत केशव गुर्जर का भाई, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर पुलिस ने रविवार को एक लाख पंद्रह हजार रुपये के इनामी रहे डकैत केशव गुर्जर के सगे भाई मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पकड़ा गया डकैत साधु का भेष बनाकर मंदिर में रह रहा था. गौरतलब है […]

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर पुलिस ने रविवार को एक लाख पंद्रह हजार रुपये के इनामी रहे डकैत केशव गुर्जर के सगे भाई मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पकड़ा गया डकैत साधु का भेष बनाकर मंदिर में रह रहा था. गौरतलब है कि पुलिस केशव गुर्जर और उसकी गैंग के सदस्यों को हाल ही में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
धौलपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सोने का गुर्जा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि डकैत केशव गुर्जर का सगा भाई और पांच हजार रुपये का इनामी डकैत मुकेश गुर्जर निवासी टपुआ सायपुर कोले वाली माता मंदिर पर साधु का भेष बनाकर रह रहा है. सूचना पर बाड़ी सीओ मनीष शर्मा और बाड़ी सदर थाना पुलिस को भी कार्रवाई के लिए शामिल किया गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर मुकेश गुर्जर को दबोच लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार डकैत मुकेश गुर्जर एक हार्डकोर अपराधी है, जो राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. वह एक लाख 15 हजार रुपये के इनामी डकैत केशव गुर्जर का सगा भाई है.
साधु का भेष बनाकर मंदिर में फरारी काट रहा था मुकेश गुर्जर
डकैत मुकेश गुर्जर कुख्यात डकैत केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. हाल ही में जिला पुलिस ने दस्यु उन्मूलन अभियान के तहत डकैत केशव गुर्जर और उसकी गैंग को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. डकैत केशव के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद गैंग का लगभग खात्मा हो चुका है. लेकिन गैंग के कुछ सदस्य जंगल में छिपकर फरारी काट रहे हैं. मुकेश गुर्जर भी साधु का भेष बदलकर मंदिर पर फरारी काट रहा था लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि डकैत मुकेश गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट जैसी संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.