आलाकमान की बैठक में गहलोत के बाद पायलट भी पहुंचे, राहुल गांधी-खड़गे निकाल पाएंगे सुलह का रास्ता?

Gehlot and Pilot reached Delhi: राजस्थान कांग्रेस के विवाद को सुलझाने की कोशिश को लेकर बैठक जल्द शुरू होने वाली है. इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब सचिन पायलट भी पहुंच चुके हैं. कई महीनों के बाद यह पहली बार होगा, जब दोनों नेता एक […]

NewsTak
social share
google news

Gehlot and Pilot reached Delhi: राजस्थान कांग्रेस के विवाद को सुलझाने की कोशिश को लेकर बैठक जल्द शुरू होने वाली है. इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब सचिन पायलट भी पहुंच चुके हैं. कई महीनों के बाद यह पहली बार होगा, जब दोनों नेता एक साथ मौजूद होंगे. भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार गहलोत और पायलट के साथ राजस्थान प्रभारी सुखविंदर रंधावा भी मौजूद होंगे.

वहीं, राहुल गांधी भी 10, राजाजी मार्ग पहुंच चुके हैं. खड़गे और राहुल गांधी इन बैठकों के जरिए पायलट मुद्दे के समाधान का फॉर्मूला तय करेंगे. माना जा रहा है कि इन बैठकों के बाद राहुल-खरगे सचिन के मुद्दे पर जल्द फैसला सुना सकते हैं.

इन बैठकों से तय हो जाएगा कि पायलट के मुद्दों को माना जाएगा या नहीं. अगर इन बैठकों में नतीजा नहीं निकला तो फिर सचिन के पास अगला सियासी कदम उठाने और आंदोलन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. गौरतलब है कि इसी महीने 11 मई को पायलट ने जन संघर्ष यात्रा शुरू की थी. जिसमें गहलोत सरकार से भ्रष्टाचार के मामलों में जांच की मांग उठाई थी. यात्रा के समापन के मौके पर पायलट ने 3 मांग रखते हुए गहलोत सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था. जिसके बाद हर किसी की निगाहें अब उनके अगले कदम पर है.

यह भी पढ़ें...

कौन होगा सीएम फेस? वसुंधरा राजे के करीबी नेता बोले- बीजेपी को सिर्फ वो ही पार नहीं लगा सकती!

    follow on google news