शख्स ने छोटे भाई पर तलवार से किया हमला, बाद में इतना डर गया कि उठाना पड़ा ये खौफनाक कदम, जानें
Rajasthan News: कोटा के कैथून से दो भाइयों के आपसी विवाद को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पारिवारिक मामलों को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया. छोटे भाई के द्वारा बड़े भाई को कार में नहीं बैठाने को लेकर कहासुनी और बढ़ गई जिससे बड़े भाई राजकुमार और राजू ने तलवार […]

Rajasthan News: कोटा के कैथून से दो भाइयों के आपसी विवाद को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पारिवारिक मामलों को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया. छोटे भाई के द्वारा बड़े भाई को कार में नहीं बैठाने को लेकर कहासुनी और बढ़ गई जिससे बड़े भाई राजकुमार और राजू ने तलवार से छोटे भाई के पेट पर वार कर दिया. धारदार तलवार से पीठ पर वार होते ही छोटा भाई मनोज कुमार लहूलुहान हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए.
मामले को लेकर हमला करने वाला बड़ा भाई राजकुमार डर गया. घर आने के बाद वह साड़ी लेकर खेत पर चला गया और नीम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. झगड़े की वजह जमीनी विवाद को भी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों में कार में बैठाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था और पहले से जमीन बंटवारे को लेकर भी मामला चल रहा था.
दरअसल, मृतक राजकुमार तीन भाई थे जिनमें एक भाई गांव में रहता था जबकि दो भाई कोटा में रहते थे. कोटा से गांव जाते वक्त मनोज ने अपने बड़े भाई राजकुमार को कार में बैठाने से मना कर दिया था. इसी के चलते दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने तलवार से मनोज पर हमला कर दिया. मृतक राजकुमार की पत्नी और दूसरे भाई की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और दर्ज मामले के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है.