चूरू-रतनगढ़ रेलवे ट्रैक को डबल करने का काम होगा तेज, दोहरीकरण के लिए मिला 422 करोड़ का बजट

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Churu: चूरू जिले में रोजाना 60 ट्रेनों से अधिक का आवागमन रहने वाले चूरू-रतनगढ रेलवे ट्रैक सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है, 43 किलोमीटर का रेल ट्रैक को अब डबल करने के लिए बजट पास हो गया है. यह ट्रैक लगभग 43 किलोमीटर का है, जिसके दोहरीकरण को लेकर रेलवे ने 422 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया.

इस डबल लाइन ट्रैक का काम इसी साल शुरू होगा. जल्द ही इसके टेंडर जारी हो जाएंगे. चूरू-रतनगढ़ ब्रॉडगेज ट्रैक से जोधपुर एवं बीकानेर, जयपुर डिवीजन की ट्रेन में मालगाड़ियों का आवागमन होता है. इस ट्रैक का इलेक्ट्रिक लाइन का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इसी साल इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने के बाद ट्रेनों का ट्रैफिक और बढ़ जाने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने सबसे पहले इसी ट्रैक के दोहरीकरण का निर्णय लिया तथा 422 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया.

भटिंडा से भिलडी ट्रैक 752 किलोमीटर के दोहरीकरण का काम स्वीकृत है, लेकिन रेलवे पहले उन ट्रेकों का काम करवा रहा है, जिन पर ट्रेनों का ट्रैफिक ज्यादा है, इसलिए जिले में चूरू-रतनगढ़ के डबल लाइन का काम पहले होगा. हालांकि चूरू-रतनगढ़ के बाद सादुलपुर-हिसार, चूरू-सादुलपुर एवं रतनगढ़-सुजानगढ़ ट्रेन का भीचरणबद्ध दोहरीकरण होगा. यह पूरा काम 2025 तक होना प्रस्तावित है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

चूरू से जयपुर, दिल्ली, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर तक ट्रेन का आगमन हो रहा है. चूरू तीन ओर से रेलवे लाइन से जुड़ा है. इसलिए निकट भविष्य में चूरू रेलवे स्टेशन का महत्व बढ़ जाएगा. दूसरी ओर सादुलपुर भी तीन ओर से रेलवे ट्रैक से जुड़ा है.

ट्रैक के डबल होने से समय की बचत होगी
अभी तक इस ट्रैक पर ट्रेनों के ट्रैफिक की बड़ी समस्या है, लगभग 60 से अधिक ट्रेन इस ट्रैक पर रोजाना गुजरती है जिससे क्रॉसिंग में बहुत मिलता है. लेकिन चूरु रतनगढ़ के बीच दोहरीकरण का काम पूरा होने पर ट्रेनों का आवागमन बिना क्रासिंग के होने लग जायेगा, जिससे समय की बचत होगी. फिलहाल चूरू रतनगढ़ ट्रैक से रोज 60 से अधिक यात्री ट्रेन व मालगाड़ियों का आवागमन होता है.

ADVERTISEMENT

धौलपुर: दुल्हन को लेने पहुंचने वाली थी बारात, तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया नाबालिग का विवाह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT