Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस की चिंता साफ नजर आ रही है. इसे लेकर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का एक बयान भी चर्चा में है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने दोनों नेताओं के बीच चल रहे मतभेद को सुलझाने की सलाह दी है.
सलमान खुर्शीद ने नसीहत वाले अंदाज में कहा कि आप लोग लगे रहो, हम सब बच जाएंगे. यह बयान तब आया जब शनिवार को जयपुर में एक कार्यक्रम को खुर्शीद संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कि दोनों नेताओं को साथ रहना चाहिए. जहां पर हम कुछ नहीं कर पाए हैं, वहां पर भी एक संदेश जाएगा कि जहां हमारे किले हैं वहां हम मजबूत हैं.
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का अपना एक स्थान है, मैं अगर उनके स्थान पर होता तो मेरे मन में यह विश्वास होता कि आने वाला कल हमारा है. तो आज की चिंता क्यों करें. वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सचिन पायलट को सलाह देते हुए कहा कि आप लोग साथ रहो, इक्ठ्ठे रहो तो हम भी बच जाएंगे. हमारे किले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में हैं और इसका असर कहीं न कहीं उत्तरप्रदेश में भी पड़ेगा. हममें से किसी को बैठकर बात करनी पड़ेगी. सास-बहू की लड़ाई का उदाहरण देते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसे मतभेद हो जाते हैं. किसी तीसरे के कारण बाते ठीक हो जाती है.