रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ टी-123 ने टी-57 को किया घायल, पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था टी-57
Sawai Madhopur News: रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघों की भिड़ंत हुई. दो बाघों की भिड़ंत में टी-57 घायल होने की भी खबर है. वन अधिकारियों के मुताबिक जोन नंबर 2 में टी-123 ने टी-57 पर हमला कर दिया. जिससे टी-57 बुरी तरह घायल हो गया. जबकि टी-57 पहले से बीमार बताया जा […]

Sawai Madhopur News: रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघों की भिड़ंत हुई. दो बाघों की भिड़ंत में टी-57 घायल होने की भी खबर है. वन अधिकारियों के मुताबिक जोन नंबर 2 में टी-123 ने टी-57 पर हमला कर दिया. जिससे टी-57 बुरी तरह घायल हो गया. जबकि टी-57 पहले से बीमार बताया जा रहा है. ऐसे में हमले की सूचना ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से टी-57 बीमार चल रहा है. जिसके बाद अब टी-123 के हमले से टी-57 की स्थिति बिगड़ गई. वन विभाग ने घायल बाघ की मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी है. कुछ समय तक बाघ की निगरानी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक बाघ को ट्रेंकुलाइज करके उसका उपचार किया जाएगा.
बता दें कि रणथंभौर में बाघ-बाघिन और शावक की कुल संख्या 77 तक है. जिसके चलते बाघों के बीच इस तरह की टेरोटोरियल फाइट आम बात है. इसी साल मार्च महीने में भी ऐसा मामला सामने आया था. इस दौरान बाघ टी-120 टेरोटोरियल फाइट में घायल हो गया था.