Rajasthan: सीएम गहलोत ने शुक्रवार को बजट रिव्यू के दौरान 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है. इससे प्रदेश में लगातार नए जिलो की मांग पर विराम लग गया है. वहीं कई विधायकों की नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है. तिजारा विधानसभा से विधायक संदीप यादव ने भिवाड़ी को जिला घोषित नहीं करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अलवर जिले में से बहरोड़ को कोटपूतली के साथ जोड़ दिया है, वहीं खैरथल नया जिला घोषित किया गया है. विधायक संदीप यादव लगातार भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग करते आ रहे थे. वहीं शुक्रवार को विधायक ने सीएम गहलोत से भी मुलाकात की है.
भिवाड़ी को जिला ने बनाकर और खैरथल को जिला बनाने पर विधायक संदीप यादव ने रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड एनसीआर के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे में विस्तार से अपना दुखी होने की बात लिखी है. संदीप यादव ने इस्तीफे में लिखा कि उन्हें बहुत गहरा आघात पहुंचा है. उन्होंने लिखा कि मैंने बिना प्रलोभन के आपको समर्थन दिया. फिर से भिवाड़ी को जिला नहीं बनाया गया. इससे मुझे और मेरे विधानसभा के लोगों को आघात पहुंचा है. जबकि भिवाड़ी प्रदेश सबसे अधिक राजस्व देता है.
मुख्यमंत्री से मिलकर जताई नाराजगी
तिजारा विधायक संदीप यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने खैरथल को जिला न बनाने कि बजाय भिवाड़ी या तिजारा जिला बनाने की मांग रखी है. विधायक संदीप यादव को सीएम गहलोत की ओर से आश्वासन मिला है कि कमेटी से बात कर नया रास्ता निकाला जाएगा.
आपको बता दें संदीप यादव तिजारा से बसपा की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सीएम गहलोत भी बसपा से आए विधायकों का कई बार सरकार बचाने के लिए आभार जता चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि उन विधायकों की मांग को नजरअंदाज करना क्या सीएम गहलोत को भारी पड़ेगा?
ये हैं 19 नए जिले, 3 संभाग
गहलोत सरकार ने अनूपगढ़, ब्यावर, बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जयपुर पूर्व और जयपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा, नीम का थाना को नए जिले बनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही 7 संभागों के अलावा अब बांसवाड़ा, पाली और सीकर भी संभाग होंगे.