Tonk: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने गुरुवार को टोंक जिले में सचिन पायलट के गढ़ में युवा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने पायलट को लेकर कहा कि अगर पायलट का मुख्यमंत्री गहलोत से किसी भी तरह का मनमुटाव था तो उसका हल बैठकर निकाला जाना चाहिए था. लोकेश शर्मा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री गहलोत भी कह चुके हैं कि राजस्थान में कहीं भी किसी तरह का विवाद नहीं है और कांग्रेस एकजुट है.
लिहाजा दिल्ली में होने वाली बैठक में सिर्फ और सिर्फ चार राज्यों में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों पर ही चर्चा होने की संभावना है. लोकेश शर्मा ने कहा कि इस समय कांग्रेस का एक मात्र फोकस राजस्थान व तीन अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की विजय की रणनीति तैयार करना है.
झूठ और धर्म की राजनीति ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलने वाली: लोकेश शर्मा
लोकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में हो रहे युवा संवाद कार्यक्रम भी इसीलिए हो रहे हैं, जिससे की युवा आईटी व सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा सके. लोकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के आगामी दिनों होने वाले राजस्थान दौरे को लेकर कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत से सिद्ध हो गया है कि झूठ और धर्म की राजनीति ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलने वाली है.
आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत को कई नहीं रोक पाएगा: लोकेश शर्मा
शर्मा ने कहा कि यहां चाहे मोदी आये या शाह आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत को कई नहीं रोक पाएगा. लोकेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री राजे पर विधानसभा चुनावों से पहले अपने अपने तरीके से मुख्यमंत्री गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस राजे की सक्रियता को लेकर कतई परेशान नहीं है. शर्मा ने कहा कि भाजपा कभी भी सही ढंग से विपक्ष की भूमिका निभा ही नहीं पायी है. ऐसे में आगामी चुनावों में कांग्रेस प्रदेश में फिर से सरकार बनाने जा रही है.
होर्डिंग,संबोधन व नारों से पायलट पूरी तरह से नदारद
सचिन पायलट के अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए युवा संवाद कार्यक्रम में उनकी फोटो भी नजर नहीं आई. कार्यक्रम को लेकर शहर में अनेकों स्थानों पर लगे किसी भी होर्डिंग में ना ही तो पायलट का नाम छपा नजर आया ना ही फोटो.यहां तक कि मंच से संबोधन के दौरान एक दो लोगों को छोड़ किसी ने भी पायलट का नाम लेना तक मुनासिब नहीं समझा. मंच पर हुई नारेबाजी के दौरान भी कांग्रेस, मुख्यमंत्री व ओएसडी शर्मा जिंदाबाद के नारे लगते नजर आये.
कार्यक्रम से पायलट समर्थक रहे नदारद
पूरे युवा संवाद कार्यक्रम से पायलट समर्थक दूरी बनाये रहे. यहां तक कि पायलट गुट के नगर परिषद सभापति अली अहमद,जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी सहित अन्य सभी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.