Tonk: टोंक जिले के देवली से केकड़ी में एक भयानक सड़क हादसा सामने आया है. जहां पुराने सड़क मार्ग पर बीती शाम एक मवेशी को बचाने के चक्कर में दूध से भरा टैंकर के सड़क किनारे खाई में पलट गया. इस हादसे में टैंकर चालक व उसमें सवार दो सगी बहनों मौके पर ही मौत हो गयी. तीनों शव केबिन में इस तरह से फंस गये थे की केबिन को जेसीबी की मदद से तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकालना पड़ा. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी.
लगभग 10 फीट गहरी थी खाई
बताया जाता है कि सड़क पर अचानक गाय आ गयी. जैसे चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की टैंकर असंतुलित होने के बाद सड़क किनारे के लगभग 10 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गया. दूध से भरे टैंकर के दबाव व खाई के बीच फंसने से टैंकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया. उसमें सवार तीनों लोगों की फंसने से मौत हो गयी.
दोनों सगी बहनों के लिए लिफ्ट लेना पड़ा भारी
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मधु व अन्नू नामक दोनों विवाहित बहनें रामथला गांव में आयोजित अपने ताऊ के बाहरवें की रस्म में शामिल होने के बाद अपने-अपने ससुराल जाने के लिये रवाना हुई थी. पुराने केकड़ी मार्ग पर वाहनों की कमी होने के चलते दोनों बहनों ने दूध डेयरी के टैंकर चालक से देवली तक लिफ्ट ली थी. लेकिन मालेड़ा गांव के पास यह हादसा हो गया और बूंदी जिला निवासी चालक रामप्रताप के साथ केबिन में फंसने से दोनों बहनों की भी दर्दनाक मौत हो गयी.
जेसीबी से केबिन को तोड़ शव निकाले
घटना की जानकारी मिलते ही नासिरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शवों के केबिन में बुरी तरह से फंस जाने के चलते मौके पर जेसीबी को बुलाया गया. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद केबिन को तोड़ तीनों शवों को निकाला गया. शवों को देवली के ट्रोमा अस्पताल की मोर्चरी लाया गया.
आज होगा पोस्टमार्टम
घटना बीती शाम की होने व शवों को निकाले जाने में हुई देरी के चलते तीनों शवों का आज सुबह पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा. दोनों बहनों में से अन्नू का ससुराल बूंदी के उमर गांव में है जबकि मधु का ससुराल टोंक जिले के दूनी कस्बे में है.