गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से व्यापारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, सच्चाई जानकर पुलिस के उड़ गए होश!
Jaipur Crime News: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा जैसे बदमाशों के नाम से व्यापारियों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजस्थान के जयपुर में भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के ज्योति नगर में एक शख्स ने व्यापारी से गैंगस्टर […]
ADVERTISEMENT
Jaipur Crime News: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा जैसे बदमाशों के नाम से व्यापारियों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजस्थान के जयपुर में भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के ज्योति नगर में एक शख्स ने व्यापारी से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो सच्चाई जानकर उसके भी होश उड़ गए.
गौरतलब है कि गैंगस्टर के नाम से फिरौती मांगने वाला शख्स सिक्योरिटी इंचार्ज की नौकरी से निकाले जाने से दुखी था. इसलिए उसने उस व्यापारी से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बनकर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.
पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट
जयपुर के ज्योति नगर इलाके के व्यापारी रोहित अग्रवाल के पास 12 अप्रैल की रात इंटरनेट कॉल आए. एक शख्स ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताते हुए 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी. इसके बाद व्यापारी ने ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दी. मामले की जांच एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित SIT को दी गई. जांच में पता चला कि ये सभी कॉल किसी एप के जरिए किए हुए हैं. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस पर लेकर आरोपी सौरभ सिंह को पुलिस ने दबोच लिया.
ADVERTISEMENT
व्यापारी से बदला लेने के लिए मांगी फिरौती
एसआईटी प्रभारी रामसिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी सौरभ सिंह पहले सहकार मार्ग स्थित लग्जरी अपार्टमेंट में सिक्योरिटी इंचार्ज की नौकरी कर रहा था. इसी अपार्टमेंट की सोसायटी में पीड़ित व्यापारी भी पदाधिकारी है. किसी कारण से सौरभ को नौकरी से हटाया तो उसने बदला लेने के लिए अपने दोस्त यज्ञ प्रकाश के साथ ऐप के जरिए व्यापारी को 6 कॉल करके गोल्डी बराड़ के नाम से 2 करोड़ रुपए की फिरौती की डिमांड की. फिरौती मांगने के बाद आरोपी सौरभ सिंह व्यापारी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था ताकि बिचौलिया बनकर सौदा तय कर सके लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गुरुवार रात को दोनों को अरेस्ट कर लिया. आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 24 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT