अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को रौंदा, एक दिन बाद ही चचेरे भाई की होने वाली थी शादी

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिले के सैपऊ थाना इलाके के एनएच-123 पर शुक्रवार को अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंद दिया. घायल 20-वर्षीय युवक को ग्रामीण अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया.

ग्रामीणों के जाम लगाने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया.

गौरतलब है कि 20 वर्षीय राहुल उर्फ छोटू परमार निवासी रजौरा खुर्द एनएच 123 हाईवे के किनारे बाइक के साथ खड़ा हुआ था. तभी धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली से आ रहे बजरी माफिया ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.वहीं दुर्घटना को अंजाम देकर बजरी माफिया मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

एक दिन बाद ही होने वाली थी चेचेरे भाई की शादी
मृतक राहुल के चचेरे भाई की शनिवार को शादी होनी थी. घर परिवार में बारात की तैयारियां चल रही थी. वह बाइक से सैपऊ उप खंड के बाजार में कपडे खरीदने जा रहा था लेकिन तभी हादसे का शिकार हो गया. घटना से घर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

सैपऊ सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. बजरी माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: भरतपुर: सैनी समाज ने उठाई 12% आरक्षण देने की मांग, जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT