उदयपुरः श्रीनाथजी की हवेली के पास ढह गई मकान की दीवार, दर्दनाक हादसे 2 लोगों की मौत, 1 घायल

Satish Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

The wall collapsed in Udaipur: उदयपुर में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक दीवार ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार श्रीनाथजी की हवेली की एक मकान की दीवार ढहने से 3 लोग दीवार के नीचे दब गए. जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया. दबे हुए तीनों लोगों को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया. जहां 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक का इलाज जारी है. हादसे में 1 बच्चे सहित दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है.

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के श्रीनाथजी की हवेली में एक मकान के ऊपर की छत ढहने से 3 लोग दब गए. जिनमें 6 साल की बच्ची, एक महिला और एक पुरुष भी इसमें दब गए. हादसे में मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई.

फिलहाल ये हादसा किन कारणों से हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया. बारिश के कारण जर्जर दीवार गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है. दरअसल, झीलों की नगरी उदयपुर में सोमवार को मौसम के मिजाज में परिवर्तन का दौर देखने को मिला था. दोपहर बाद से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि देर शाम तक जारी रहा. शहरी और ग्रामीण इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा.

पालीः दो दिन से बारिश का दौर जारी, बरसात के चलते बहने लगी सड़क पर खड़ी बाइक, देखें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT