श्रीगंगानगरः थानेदार ने महिला को दिया धक्का, वीडियो वायरल होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने उठाया ये कदम
Video of Policeman beating viral: श्रीगंगानगर में एक थानेदार का वीडियो वायरल होने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. वीडियो में वह महिला के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो जिले के घड़साना थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिसकर्मी महिला से दुर्व्यवहार कर रहा था. दरअसल, घड़साना थाना क्षेत्र […]
ADVERTISEMENT
Video of Policeman beating viral: श्रीगंगानगर में एक थानेदार का वीडियो वायरल होने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. वीडियो में वह महिला के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो जिले के घड़साना थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिसकर्मी महिला से दुर्व्यवहार कर रहा था.
दरअसल, घड़साना थाना क्षेत्र के इस मामले को नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने उठाया. बेनीवाल ने अनूपगढ़ डीवाईएसपी को मंच पर बुलाया और महिला से दुर्व्यवहार करने वाले घड़साना पुलिस थाना के एएसआई राम सिंह मीणा की शिकायत की.
जब डीवाईएसपी ने कोई निर्णय नहीं लिया तो बेनीवाल ने बीकानेर आईजी से फोन पर बात की. जिसके बाद जांच होने तक बीकानेर रेंज के आईजी के आदेशों पर एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया. इस मामले में सफाई दी जा रही है कि मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार करके लाया जा रहा था. तभी आरोपी के परिजनों ने रास्ता रोककर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की. वहीं, पी़ड़िता पक्ष का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
ADVERTISEMENT
परिजनों ने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मी के साथ कोई भी महिला कॉन्स्टेबल भी नहीं थी. मामले सामने आने के बाद इस संबंध में एक उच्च स्तरीय जांच बैठा दी गई है. जांच का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर का होगा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही है.
बेटी से मिलने गए पिता और उनके दोस्त पर प्रेमी ने किया हमला, एक की मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT