अजमेर: JLN हॉस्पिटल पानी से लबालब, वार्डों में 3-4 इंच पानी भरा, तैयारियां के दावे निकले फर्जी

चंद्रशेखर शर्मा

ADVERTISEMENT

अजमेर: JLN हॉस्पिटल पानी से लबालब, वार्डों में 3-4 इंच पानी भरा, तैयारियां के दावे निकले फर्जी
अजमेर: JLN हॉस्पिटल पानी से लबालब, वार्डों में 3-4 इंच पानी भरा, तैयारियां के दावे निकले फर्जी
social share
google news

Ajmer: बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Cyclone) के प्रभाव के चलते अजमेर में पिछले 24 घंटों से लगातार कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है. लेकिन अजमेर में बिपरजॉय तूफान से अजमेर नगर निगम और अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की लापरवाहियां अजमेरवासियों पर भारी पड़ रही है.

एक और जहां लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कें लबालब हो गई है तो वहीं अजमेर का जेएलएन अस्पताल भी पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है. ड्रेनेज सिस्टम की गड़बड़ी और नालों की सफाई नहीं होने के चलते जेएलएन अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया है, जिससे मरीजों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

वार्डों में 3 से 4 इंच तक पानी भरा

जेएलएन अस्पताल के ओपीडी, अस्थि रोग विभाग सहित अन्य विभागों में 3 से 4 इंच तक पानी भर गया है. ऐसे में मरीजों को अब अस्पताल प्रशासन आनन-फानन में दूसरे वार्डो में शिफ्ट कर रहा है. साथ ही सिटी स्कैन रूम के बाहर भी जमकर पानी भर गया है, जिससे मरीजों की जांचों में भी समस्याएं आ रही है. अस्पताल में भरे पानी से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी परेशान हैं.

ADVERTISEMENT

तैयारियां के दावे निकले खोखले

गौरतलब है कि 1 दिन पहले ही अस्पताल प्रशासन ने बड़ी-बड़ी बातें करते हुए कहा था की बिपरजॉय तूफान को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है लेकिन रविवार को अस्पताल ही बीमार नजर आया. वहीं बात यदि अजमेर नगर निगम की हो तो नगर निगम महापौर ब्रजलता ने शहर को विभिन्न भागों में बांट कर नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने की बात कही थी लेकिन एक दिन की बरसात ने अजमेर नगर निगम को भी आईना दिखा दिया है.

Rajasthan: बिपरजॉय का कहर, कहीं पानी में ऊंट फंसा तो झरनों पर सेल्फी लेते 7 दोस्त पहुंचे जेल, 4 की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT