दौसा के प्राइवेट बैंक में बड़ा गड़बड़झाला, कैशियर ने लोगों के अकाउंट से उड़ाए लाखों रुपए, यूं हुआ खुलासा

Sandeep Mina

ADVERTISEMENT

दौसा के प्राइवेट बैंक में बड़ा गड़बड़झाला, कैशियर ने लोगों के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, यूं हुआ खुलासा
दौसा के प्राइवेट बैंक में बड़ा गड़बड़झाला, कैशियर ने लोगों के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, यूं हुआ खुलासा
social share
google news

Dausa: दौसा जिले में यूको बैंक शाखा में गड़बड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां कैशियर द्वारा लोगों की जमा पूंजी का गबन किया जा रहा था. अब बैंक अधिकारियों ने आरोपी कैशियर को सस्पेंड कर दिया है. मामला दौसा जिले के नांगल राजावतान स्थित यूको बैंक शाखा का है.

दरअसल, यूको बैंक की शाखा में कैशियर द्वारा लोगों के अकाउंट से बीते 2 महीने से रुपए निकाले जा रहे थे. पैसे निकाले जाने का मैसेज भी किसी को नहीं भेजा गया. जब लोग पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचे तो उन्हें उस गड़बड़ी का पता चला. जिसके बाद शिकायत की तो बैंक कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए. मौके से कैशियर फरार हो चुका है.

पैसा गायब मिला तो लोगों ने किया हंगामा

बैंक कैशियर ने किसी के खाते से 50 हजार, किसी के खाते से एक लाख व डेढ़ लाख, दो लाख रुपए तक भी निकाल लिए. जानकारी के मुताबिक यह खेल लगभग 3 माह चल रहा था. शनिवार को जब कुछ खाताधारकों ने अपने अकाउंट की जानकारी प्राप्त की तो उनके अकाउंट से पैसा गायब मिला, जिसके बाद हंगामा मच गया. जब लोगों ने अपने खातों की जांच कराई तो पता चला तो लोगों के साथ-साथ बैंक कर्मी कि होश उड़ गए.

ADVERTISEMENT

प्राथमिक रूप से बैंक कैशियर की मिलीभगत सामने आई

बैंक शाखा से दर्जनों उपभोक्ताओं के साथ यह वारदात हुई है, जानकारी में यह भी आया है कि बैंक का कैशियर 2 दिन से लापता है. जब उपभोक्ताओं को अपने अकाउंट से निकले हुए पैसे का कोई संतोषप्रद जवाब देने वाला नहीं मिला तो नांगल राजावतान यूको बैंक ब्रांच मैनेजर ने सभी की शिकायत ली और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद प्राथमिक रूप से बैंक कैशियर अनिल शर्मा निवासी जयपुर की मिलीभगत सामने आई है, जिसके बाद उच्चाधिकारियों से बात कर सस्पेंड कर दिया गया है.

आज ऑडिट टीम करेगी खातों की जांच

पूरे मामले में अब जांच बिठा दी गई है. सोमवार को इस मामले में ऑडिट टीम भी यूको बैंक की नांगल राजावतान शाखा में आएगी. उसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर कितने लाख रुपए का गबन हुआ है, प्राथमिक रूप से करीब 20 उपभोक्ताओं ने शिकायत दी है, जिनके करीब 30 लाख रुपए का गबन हुआ है. हालांकि सभी खातों की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर यह गबन कितने रुपए का हुआ है.

ADVERTISEMENT

मोबाइल से नहीं जुड़े खातों में हुई गड़बड़ी!

शुरुआती तौर पर पता चला है कि कैशियर द्वारा ऐसे खातों को चिन्हित किया गया जो मोबाइल से नहीं जुड़े हुए थे. ऐसे खातों से सेल्फ पर्ची भरकर पैसा निकाला जाता था. जानकारी के अनुसार बैंक शाखा से राशि 50 हजार तक की निकली गई. क्योंकि नियम के अनुसार 50 हजार रुपए से अधिक राशि निकालने पर बैंक मैनेजर की अनुमति लेनी होती है.

ADVERTISEMENT

जांच के बाद सामने आई हकीकत

बैंक मैनेजर को गुमराह करने के लिए बड़ी राशि भी बैंक कैशियर द्वारा विड्रॉल की गई. अब बैंक मैनेजर के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर बैंक प्रबंधन ने कैशियर अनिल शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. अब इस पूरे मामले में ऑडिट रिपोर्ट के बाद ही गबन के वास्तविक राशि सामने आ सकेगी, जिसके बाद पूरे मामले की जांच सीबीआई या फिर दौसा पुलिस को दी जा सकती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT