चूरू: 7 माह की गर्भवती रेलवे ट्रैक पर लेटी मिली, सामने आई पति और सास-ससुर की ये हरकत!

Vijay Chauhan

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

pregnant woman found on railway track: चूरू (Churu news) में एक 7 माह की गर्भवती महिला रेवले ट्रैक पर लेटी मिली. पीड़िता सुसाइड (Suicide) करने गई थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. सूचना पर पीड़िता के मायके वाले पहुंचे और उसको अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पीड़िता प्राथमिक उपचार किया गया. सामने आया है कि उसके पति, सास और ससुर ने उसके साथ मारपीट की है.

शहर के वार्ड नंबर 12 में एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. विवाहिता 7 माह की गर्भवती है. घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गई. ट्रेन आने के कुछ समय पहले एक शख्स ने महिला को देख लिया. व्यक्ति के शोर करने के साथ ही आसपास के लोगो की भीड़ लग गई. इसकी सूचना वार्ड नंबर 3 में रहने वाली उसकी मां को लगी. उसने मौके पर पहुंचकर अपनी बेटी को लोगों की मदद से राजकीय डीबी चिकित्सालय पहुंचाया.

गौरतलब है कि इससे पहले भी पीड़िता रजिया के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी, जिसका मुकदमा महिला पुलिस थाना में दर्ज है. करीब 4 माह पहले ही मामले में समझौता कर ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता को अपने घर ले गए. इसके बाद फिर से पीड़िता का कहना है कि रुपयों की मांग कर आए दिन उसके साथ सास, ससुर और पति मारपीट करते हैं. आज फिर उन्होंने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता का राजकीय डीबी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. पीड़िता ने अस्पताल पुलिस चौकी की कांस्टेबल अनिता लिखित रिपोर्ट दी है. जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:

विवाहिता बोली- पहले पति से करती हूं प्यार, दूसरे को मान लिया है भाई, जानें पूरा मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT