कलेक्टर टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने इस IPS ऑफिसर से रचाई शादी, सामने आई पूरी जानकारी
IAS Ria Dabi Marriage: राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी (IAS Tine Dabi) की छोटी बहन IAS रिया डाबी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. IAS रिया ने अपने बैचमेट IPS मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) से शादी की है. रिया फिलहाल अलवर जिले में तैनात हैं. वहीं मनीष कुमार पहले महाराष्ट्र में तैनात […]
ADVERTISEMENT
IAS Ria Dabi Marriage: राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी (IAS Tine Dabi) की छोटी बहन IAS रिया डाबी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. IAS रिया ने अपने बैचमेट IPS मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) से शादी की है. रिया फिलहाल अलवर जिले में तैनात हैं. वहीं मनीष कुमार पहले महाराष्ट्र में तैनात थे. लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर राजस्थान करवा लिया है.
राजस्थान तक से खास बातचीत करते हुए IAS टीना डाबी ने इस खबर को कंफर्म करते हुए सही ठहराया है. उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार से शादी की है. दोनों ने अप्रैल महीने में कोर्ट मैरिज की है. लेकिन शादी के बाद कोई फंक्शन अभी नहीं किया है. टीना डाबी ने बताया कि आने वाले महीनों में शादी का सोशल फंक्शन किया जाएगा.
गृह मंत्रालय का नोटिफिकेशन वायरल
वहीं गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से भी दोनों की शादी की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार को गृह विभाग द्वारा राजस्थान कैडर में भेज दिया गया है. वहीं लैटर में इसकी वजह राजस्थान में पदस्थ आईएएस अधिकारी रिया डाबी से हुई मैरिज को बताया गया है.
ADVERTISEMENT
UPSC में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक की थी हासिल
आपको बता दें रिया डाबी ने UPSC 2021 के परीक्षा परिणामों में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी. ट्रेनिंग के बाद रिया को राजस्थान कैडर और वहीं बैचमेट रहे मनीष कुमार को महाराष्ट्र कैडर अलॉट हुआ था. लेकिन अब मनीष कुमार राजस्थान कैडर में आ गए हैं. वहीं रिया की बड़ी बहन IAS टीना डाबी जैसलमेर में कलेक्टर पद पर तैनात हैं.
ADVERTISEMENT