रेगिस्तान में आया ऐसा तूफान कि डूब गई बस्तियां, 4 बच्चों समेत 5 की मौत, सैकड़ों गांवों में बिजली गुल
Biparjoy in Desert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते पिछले 2-3 दिन से भयावह तस्वीरें नजर आ रही है. जालौर समेत कई हिस्से जलमग्न हो गए है. दूसरी ओर, रेगिस्तानी इलाके में कहर ऐसा की कई बस्तियां डूब गई है. रेगिस्तान में साइक्लोन की एंट्री के 48 घंटे बाद से ही बाड़मेर में असर दिख रहा […]
ADVERTISEMENT
Biparjoy in Desert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते पिछले 2-3 दिन से भयावह तस्वीरें नजर आ रही है. जालौर समेत कई हिस्से जलमग्न हो गए है. दूसरी ओर, रेगिस्तानी इलाके में कहर ऐसा की कई बस्तियां डूब गई है.
रेगिस्तान में साइक्लोन की एंट्री के 48 घंटे बाद से ही बाड़मेर में असर दिख रहा है. बाड़मेर के बालोतरा, समदड़ी और सिवाना में भारी बारिश के कारण नदियां और डेम उफान पर है. रविवार को तीसरे दिन सेड़वा के गंगासरा में और सिवाना के पादरड़ी गांव में 2-2 बच्चों की मौत हो गई.
दूसरी तरफ, सिवाना के राखी गांव में रविवार को एक 45 वर्ष का व्यक्ति बहाव के बह गया था. करीब 20 घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब मृत व्यक्ति का शव मिला है. बाड़मेर जिले में अब तक 5 मौत हो चुकी है. चौहटन, धनाऊ में लोगों के घर में पानी भर गया. जबकि सेड़वा, बालोतरा, समदड़ी, सिवाना में जलभराव के चलते कई इलाकों में बाजार बंद है. हजारों पोल गिरने के साथ ही सैकड़ों गांवों में बिजली भी गुल है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि गुजरात से राजस्थान में दाखिल हुए बिपरजॉय का असर सिरोही समेत कई जिलों में शुक्रवार देर रात से दिखना दिखना शुरू हो गया था. तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर शुरू हुई बारिश ने कुछ घंटो के अंतराल में जिले के माउंट आबू, रेवदर, पिंडवाड़ा और सिरोही में अपना रंग जमाना शुरू कर दिया.
बिपरजॉय से कहीं बाढ़ के हालात तो कहीं ब्लैकआउट की स्थिति, देखिए तूफान के कहर की ये तस्वीरें
ADVERTISEMENT