राजस्थान: बूंदी में सहायक वनपाल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगी थी घूस
Bundi: बूंदी में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत के आरोप में सहायक वनपाल भैरू लाल गुर्जर को रंगे हाथ ट्रैप किया है. रामगढ़ अभ्यारण सहायक वनपाल द्वारा खाते की जमीन पर खातेदार से जबरन दबाव बनाकर रिश्वत की मांग की गई थी. इस पूरे मामले में सहायक वनपाल भेरू […]
ADVERTISEMENT
Bundi: बूंदी में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत के आरोप में सहायक वनपाल भैरू लाल गुर्जर को रंगे हाथ ट्रैप किया है. रामगढ़ अभ्यारण सहायक वनपाल द्वारा खाते की जमीन पर खातेदार से जबरन दबाव बनाकर रिश्वत की मांग की गई थी. इस पूरे मामले में सहायक वनपाल भेरू लाल गुर्जर द्वारा खातेदार परिवादी की जमीन पर वन विभाग की दीवार बनवाने का दबाव बनाया जा रहा था.
इस पूरे मामले में 1 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. जिस पर आरोपी सहायक वनपाल 20,000 रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका था. परिवादी खातेदार जमीन मालिक की रिपोर्ट पर एसीबी टीम द्वारा सत्यापन होने पर जाल बिछाया गया और इस पूरे मामले में 30,000 रुपए की रिश्वत के साथ आरोपी सहायक वनपाल भेरूलाल गुर्जर को रंगे हाथों रिश्वत की राशि के साथ ट्रैप कर लिया गया.
एसीबी कोर्ट में किया जाएगा पेश
रिश्वत की राशि के सभी नोट 500 रुपए रुपए के हैं. अब आरोपी सहायक वनपाल रिश्वतखोर भेरूलाल को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले में एसीबी द्वारा आरोपी के घर पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.
दौसा के प्राइवेट बैंक में बड़ा गड़बड़झाला, कैशियर ने लोगों के अकाउंट से उड़ाए लाखों रुपए, यूं हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT