पालीः दो दिन से बारिश का दौर जारी, बरसात के चलते बहने लगी सड़क पर खड़ी बाइक, देखें
Rain in Pali: पाली में लगातार दो दिन से बरसात हो रही है. उमस बढ़ने के साथ ही कभी धूप तो अचानक काली घटा छाने लगती है. बारिश के दौर के चलते शहर के कई इलाके पानी में डूबे दिख रहे हैं. सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश पाली के सोजत और जैतारण में हुई. सोजत […]
ADVERTISEMENT
Rain in Pali: पाली में लगातार दो दिन से बरसात हो रही है. उमस बढ़ने के साथ ही कभी धूप तो अचानक काली घटा छाने लगती है. बारिश के दौर के चलते शहर के कई इलाके पानी में डूबे दिख रहे हैं. सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश पाली के सोजत और जैतारण में हुई.
सोजत के बस स्टेण्ड की तरफ रास्ते में बरसात की तेज आवक होने से सड़क पर पड़ी बाइक बहने लगी. ऐसे में लोग अपनी बाइक को सुरक्षित करने का प्रयास करते नजर आए. वहीं, जैतारण का भी कुछ यही हाल है.
जैतारण के रास्ते में बरसात इतनी अधिक हुई कि सीमेंट फैक्ट्री में जो श्रमिक काम कर रहे थे, उनकी बाइक ही बारिश में फंस गई. पानी भी इतना कि बाइक का निचला हिस्सा पूरी तरह डूब जाने के चलते सिर्फ गाड़ी की सीट ही नजर आ रही थी. वहीं, जिले के रास्ते में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल आने-जाने के लिए अंडरपास बना दिया था. जो अब बरसात के पानी से भर गया. ऐसे में यात्री अपने सिर पर अपना सामान रखकर पानी को पार करते नजर आए.
ADVERTISEMENT
बारिश के चलते पाली जिले का ये है हाल, देखें वीडियो
पालीः टक्कर के बाद सूर्यनगरी एक्सप्रेस के इंजन में फंस गई भैंस, हादसे के चलते 3 घंटे लेट हुई ट्रेन
ADVERTISEMENT