Jaipur: कलयुगी मां ने अपने 3 बच्चों को पहचानने से किया इनकार, 13 दिन पहले पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी थी
Jaipur: जयपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बेटे को पहचानने से इनकार कर दिया है. जयपुर में एक 35 साल की एक मां अपने 3 साल के प्रेम के पीछे इस कदर मदहोश हो गई की अपने 3 बच्चों छोड़कर प्रेमी के पीछे दूसरे राज्य तक भाग निकली. […]
ADVERTISEMENT
Jaipur: जयपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बेटे को पहचानने से इनकार कर दिया है. जयपुर में एक 35 साल की एक मां अपने 3 साल के प्रेम के पीछे इस कदर मदहोश हो गई की अपने 3 बच्चों छोड़कर प्रेमी के पीछे दूसरे राज्य तक भाग निकली. यहीं नहीं जब पुलिस ने कलयुगी मां को पकड़ा तो उसने अपने बच्चों को पहचानने से भी इनकार कर दिया. जिसके बाद बच्चें फफक-फफक कर जोर-जोर से मां के आंचल को तरसते हुए रो पड़े.
यह कलयुगी मां और कोई नहीं बल्कि जयपुर के झोटवाड़ा में गुर्जर कॉलोनी की रहने वाली 37 वर्षीय चंदा देवी है, जो बीते 6 जून को अपनी दो बेटियों और एक बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब महिला घर से गायब हुई तो पति ने झोटवाड़ा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. करीब 10 दिन के प्रयास के बाद पुलिस ने महिला चंदा को मध्यप्रदेश से दस्तयाब किया और जयपुर लेकर आई. जयपुर आने के बाद इस महिला ने अपने पति और बच्चों को पहचानने से भी इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
पति से मिलने के लिए किया इनकार
यहीं नहीं महिला ने पहचानने के साथ-साथ अपने पति, सास-ससुर और बच्चों से मिलने से भी इनकार कर दिया. महिला ने पुलिस को साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी से प्यार करती है. अपनी मर्जी से वह उसके साथ गई थी और अब उसी के साथ रहना चाहती है. लेकिन कलयुगी मां के इस हैरान कर देने वाले कदम से बच्चे मां से मिलने के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन मां मिलने को तैयार नहीं है. पिछले 3 दिन से चंदा का पति, सास-ससुर और तीनों बच्चे पुलिस थाने के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके है लेकिन चंदा शक्ल तक देखने को तैयार नहीं है.
ADVERTISEMENT
नाबालिग है तीनों बच्चें
इतनी पत्थर दिल मां से आहत 12 वर्षीय अंकित, 9 वर्षीय पूनम और 8 साल की कोमल अपनी मां के रवैये से बेहद दुखी हैं. बच्चें रो-रो कर अधबेहोश हो रहे हैं लेकिन फिर भी कलयुगी मां की दिल नहीं पसीज रहा. इधर महिला का पति राजकुमार भी बहुत परेशान है लेकिन महिला की जिद के आगे सब बेबस और लाचार है. एक एनजीओ की स्वयसेविका कमलजीत कोर ने भी समझाइश का काफी प्रयास किया लेकिन 40 वर्षीय चंदा मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में मां का आंचल उजड़ते देख तीनों बच्चें अपने पिता से लिपट-लिपट कर रोने को मजबूर है.
Rajasthan: बिपरजॉय का कहर, कहीं पानी में ऊंट फंसा तो झरनों पर सेल्फी लेते 7 दोस्त पहुंचे जेल, 4 की मौत
ADVERTISEMENT