सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार करने धरना स्थल पहुंची पुलिस, युवाओं की भीड़ देख बैरंग लौटना पड़ा
Rajasthan news: पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ पिछले 9 दिनों से सांसद किरोडी लाल मीणा का धरना जारी है. युवाओं के मुद्दों को लेकर सांसद मीणा सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के मूड में है. धरनास्थल पर उनके साथ हजारों की संख्या में युवा और समर्थक भी बैठे हैं. वहीं […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan news: पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ पिछले 9 दिनों से सांसद किरोडी लाल मीणा का धरना जारी है. युवाओं के मुद्दों को लेकर सांसद मीणा सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के मूड में है. धरनास्थल पर उनके साथ हजारों की संख्या में युवा और समर्थक भी बैठे हैं. वहीं मंगलवार रात सांसद मीणा को गिरफ्तार करने के लिए भारी पुलिस बल धरना स्थल पहुंचा. जहां युवाओं और समर्थकों की भीड़ देख पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. धरना स्थल पर पुलिस बल भेजने को किरोड़ी लाल मीणा फिर सरकार पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई थी, लेकिन धरनास्थल पर मौजूद युवाओं के जोश को देखकर उसे पीछे हटना पड़ा.
गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि पुलिस की गिरफ्तारी से में डरकर भागने वाला नहीं हूं, मुखिया जी हम तो पहले भी कई बार आंदोलन करते हुए जेल जा चुके हैं. आज एक बार फिर प्रदेश के युवाओं की आवाज की लड़ाई लड़ने के जुर्म में यदि आप मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो निसंकोच डालिए. लेकिन याद रखना अशोक गहलोत जी वह वक्त दूर नहीं जब आपकी पार्टी को कोई पानी पिलाने वाला भी नहीं मिलेगा.
बीजेपी का मिला समर्थन
गौरतलब है कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 9 दिनों से जयपुर के आगरा रोड़ पर धरने पर बैठे हैं. सांसद मीणा 9 दिन पहले विधानसभा घेराव के लिए दौसा से हजारों समर्थकों के साथ जयपुर आ रहे थे. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने घाट की गूनी टनल के पास रोक दिया था. तभी से किरोड़ी मीणा जयपुर के आगरा रोड़ पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं. बता दें गहलोत सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किरोड़ी मीणा को बीजेपी का भी समर्थन मिल गया है. मंगलवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी किरोड़ी लाल से मिलने धरना स्थल पहुंचे. इससे पहले भी कई बीजेपी नेता धरना स्थल पर जाकर किरोड़ी मीणा को समर्थन दिए हैं.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस सरकार को जगा कर रहूंगा- मीणा
इससे पहले किरोड़ी मीणा ने कहा था कि युवाओं के साथ जब तक न्याय नहीं होगा, मैं धरने पर अडिग हूं. भगवान की कृपा व गरीब की दुआ और प्रदेश के युवाओं का प्यार से कोई अहित नहीं हो सकता. आप सबकी सद्भावना मेरी पूंजी है, मेरा बल व शक्ति है. इस अंधी-बहरी सरकार को जगा कर रहूंगा. अगर कांग्रेस सरकार ने हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर में सरकार के खिलाफ महापड़ाव डालेंगे.
ADVERTISEMENT
यह हैं सांसद किरोड़ी लाल की मांगे
– शिक्षक भर्ती रीट, कॉन्स्टेबल, आरएएस समेत 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से 50 लाख से ज्यादा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है. इन सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
– राजस्थान में सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों के युवाओं के शामिल होने की वजह से देश के युवाओं के लिए रोजगार का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को ही 90% तक आरक्षण दिया जाए.
– सेवा मुक्त किए गए 28 हजार सीएचए संविदा कर्मियों को फिर से नौकरी पर बहाल किया जाए. वहीं सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे लाखों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए. जिससे लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा.
– राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में दूसरे राज्यों की फर्जी डिग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे रोकने के लिए प्रभावी रणनीति के तहत कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ को विधानसभा अध्यक्ष की फटकार, बोले: आप बताएंगे कि सदन कैसे चलेगा? जानें
ADVERTISEMENT