Rajasthan: राजस्थान पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में हुई मौत
Rajasthan: बाड़मेर जिले के दो कुख्यात तस्कर राजस्थान पुलिस से लेकर महाराष्ट्र पुलिस की नाक में दम किए हुए थे. इन्हीं दोनों तस्करों को पकड़ने के लिए जोधपुर और बाड़मेर पुलिस धोरों में पीछा करती है तो तस्कर पुलिस पर फायर करने की कोशिश करते हैं. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए 25 हजार के […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan: बाड़मेर जिले के दो कुख्यात तस्कर राजस्थान पुलिस से लेकर महाराष्ट्र पुलिस की नाक में दम किए हुए थे. इन्हीं दोनों तस्करों को पकड़ने के लिए जोधपुर और बाड़मेर पुलिस धोरों में पीछा करती है तो तस्कर पुलिस पर फायर करने की कोशिश करते हैं. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए 25 हजार के इनामी तस्कर का एनकाउंटर कर दिया. वहीं 50 हजार का इनामी तस्कर इस मुठभेड़ में घायल हो गया. जो जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है. घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिडा थाना इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक 50 हजार के इनामी तस्कर कौशलाराम और 25 हजार का इनामी तस्कर ओमप्रकाश के गिडा थाना इलाके में होने की सूचना पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस और बाड़मेर पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी. लेकिन दोनों तस्कर मौके से भाग खड़े हुए. इसके बाद तस्करों ने भागने की फिराक में पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों तस्करों को गोली लग गई और दोनों जख्मी हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 50 हजार के इनामी तस्कर का इलाज चल रहा था. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया. रेफर के दौरान 25 हजार के इनामी तस्कर ओमप्रकाश की बीच रास्ते में मौत हो गई. वहीं कौशलाराम का इलाज जोधपुर में चल रहा है.
दोनों ने पुलिस की नाक में कर रखा था दम
कौशलाराम और ओमप्रकाश मादक पदार्थ और अवैध हथियारों तस्करी में मोस्ट वांटेड तस्कर है. पिछले माह तस्कर कौशला राम ने तस्कर ओमप्रकाश को महाराष्ट्र पुलिस की कस्टडी से भगाया था. इसके बाद से पुलिस दोनों को तलाश रही थी कौशलाराम 50 हजार तो ओमप्रकाश 25 हजार का इनामी तस्कर है. ऐसा बताया जा रहा है कि 25 हजार के इनामी तस्कर ओमप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था. लेकिन बीच रास्ते में ही ओमप्रकाश की मौत हो गई है. मृतक के शव को माथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में भारी पुलिस कस्टडी के बीच रखवाया गया है. वहीं कौशलाराम की भी हालत भी गंभीर थी. जिसके बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है. बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद से ओमप्रकाश की मौत होने की पुष्टि की है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
रेतीले टीलों में भागे थे तस्कर
बताया जा रहा है कि टक्कर कौशलाराम और ओमप्रकाश दोनों बोलरो गाड़ी में बैठकर भागने की फिराक में थे. पुलिस को देख दोनों रेतीले धोरों में भाग खड़े हुए और पुलिस पर फायरिंग तक कर दी. जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने दोनों पर फायर किए. दोनों गंभीर घायल हो गए. पुलिस और तस्करों की मुठभेड़ के बाद बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद, बालोतरा एएसपी सुभाषचंद्र खोजा समेत जोधपुर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ की जानकारी जुटा रहे है.
पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास तो कभी फायरिंग
कौशला राम तस्करों की गैंग चलाता है. बताया जाता है कि इस गैंग के सदस्यों ने बाड़मेर के बायतु के पास पुलिस की डीएसटी टीम पर गाड़ी चढ़ाने तक का प्रयास किया था. हालांकि, इसमें किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई थी. इससे पहले इन्हीं तस्करों की गैंग ने बाड़मेर के सिवाना में पुलिस पर फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करते हुए एक घायल तस्कर समेत 6 को गिरफ्तार किया था. सके साथ ही कई बार बाड़मेर में तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर मौके से फरार होने में कामयाब भी रहे हैं. लेकिन इस बार पुलिस की गोली से एक तस्कर ढेर हो गया तो दूसरा गंभीर घायल है. पुलिस इस पूरे मामले में अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है. हालांकि, पुलिस ने एक तस्कर की मौत होने की पुष्टि कर दी है. वहीं पुलिस की अलग-अलग टीमें गैंग से जुड़े सदस्यों की धरपकड़ में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT