शशिकांत सेंथिल को मिली राजस्थान कांग्रेस वॉर रूम की कमान, कर्नाटक में कर चुके कमाल, ‘PayCM’ कैंपेन रहा था हिट
Rajasthan Election 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस (Rajasthan Congress) के लिए अहम रोल निभा चुके शशिकांत सेंथिल (Shashikant Senthil) को राजस्थान चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी गई है. शशिकांत को कांग्रेस वॉर रूम का चेयरमैन (Rajasthan Congress War Room) बनाया गया है. शशिकांत कर्नाटक कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी रहे हैं. उनको कांग्रेस के दलित […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Election 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस (Rajasthan Congress) के लिए अहम रोल निभा चुके शशिकांत सेंथिल (Shashikant Senthil) को राजस्थान चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी गई है. शशिकांत को कांग्रेस वॉर रूम का चेयरमैन (Rajasthan Congress War Room) बनाया गया है. शशिकांत कर्नाटक कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी रहे हैं. उनको कांग्रेस के दलित चेहरे के रूप में भी जाना जाता है. राजस्थान कांग्रेस को शशिकांत के आने से बड़ी उम्मीद है.
राजस्थान में कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियां जरूरत के अनुसार नेताओं को जिम्मेदारी देने में लगी है. कर्नाटक कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी और कांग्रेस के दलित चेहरे शशिकांत सेंथिल को पार्टी की तमिलनाडु इकाई का प्रमुख बनाया गया था. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली थी. इस चुनाव में शशिकांत ने अहम भूमिका निभाई, योजनाबद्ध तरह से पार्टी को चुनाव लड़वाने में काम किया, शशिकांत के काम को देखते हुए कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव में शशिकांत को अहम जिम्मेदारी दी है.
सीएम के OSD को मिली अहम जिम्मेदारी
कांग्रेस की ओर जारी लिस्ट में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वॉर रूम की जिम्मेदारी शशिकांत सेंथिल को सौंपी है, इनके साथ 3 अन्य लोगों को भी जिम्मेदारी मिली है. इनमें जसवंत गुर्जर, कैप्टन अरविंद कुमार के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को को-चेयरमैन बनाया गया है. सीएम गहलोत के OSD और सोशल मीडिया के हेड लोकेश शर्मा को कांग्रेस में इस तरह की बड़ी जिम्मेदारी पहली बार मिली है. लोकेश शर्मा कांग्रेस से जुड़े हैं, और वह इस बार बीकानेर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
‘PayCM’ और ‘40% कमीशन सरकार’ कैंपेन रहा था हिट
इससे पहले पूर्व आईएएस शशिकांत सेंथिल को कर्नाटक वॉर रूम की कमान दी गई थी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सेंथिल की टीम ने सोशल मीडिया रणनीति से लेकर सभी अभियान को तैयार करने में खूब मेहनत की थी. वहीं ‘40% कमीशन सरकार’ अभियान को राज्यव्यापी चुनावी चर्चा में ला दिया था. सेंथिल ने ही पेटीएम की तर्ज पर कर्नाटक में ‘Paycm’ अभियान शुरू किया था. जिसकी चर्चा पूरे देशभर में हुई थी. मूलरूप से तमिलनाडु के रहने वाले सेंथिल ने 2020 में तमिलनाडु कांग्रेस ज्वॉइन की थी.
राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी पर बोले सचिन पायलट, कहा- केवल एक ही गुट है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT