जिस विधायक ने आंख दिखाई, उनकी मांग पर बनाया जिला, सुजानगढ़ को जिला न बनाने पर भड़के राठौड़
Sujangarh District: सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिये आंदोलन जारी है, जिला नहीं बनाने से जहां आमजन में रोष है वहीं नेताओ में भी रोष है, इसी के चलते आज किशनगढ़–हनुमानगढ़ मेगाहाइवे छापर तिराहे पर विधानसभा में नेता उपप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों की पीड़ा को समझते हुए कहा कि राजनीतिक […]
ADVERTISEMENT
Sujangarh District: सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिये आंदोलन जारी है, जिला नहीं बनाने से जहां आमजन में रोष है वहीं नेताओ में भी रोष है, इसी के चलते आज किशनगढ़–हनुमानगढ़ मेगाहाइवे छापर तिराहे पर विधानसभा में नेता उपप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों की पीड़ा को समझते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से जिला नही बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि आपके विधायक ने विधानसभा में पुरजोर तरीके से मांग नही उठाई. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत दूदू को जिला बनाया गया. जिसके क्या मापदंड रहे हैं. मैं विधानसभा में इसके लिये आवाज उठाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ जो कि भौगोलिक दृष्टि से सभी मापदंडों पर खरा था. फिर भी इसको जिला नही बनाया गया. सुजानगढ़ को जिला बनाने की भी मांग मैं विधानसभा में उठाऊंगा.
विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने छापर तिराहे पहुंचकर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि जिस विधायक ने आंख दिखाई, उनकी ही मांग पर जिले बना दिया. राठौड़ ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व की कमी के कारण सुजानगढ़ अपने अधिकार से वंचित रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक मनोज मेघवाल आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज में अपनी आवाज मिलाएंगे.
ADVERTISEMENT
राठौड़ ने कहा कि चूरू जिले के अंतिम छोर पर बसा सुजानगढ़ 170 किमी दूर है. यह राजनीतिक मंच नहीं है. मैं वादा करता हूं कि आपकी बात को तर्कों के आधार पर उठाएंगे.
बाड़मेर: 7 घंटे पहले पैदा हुई नवजात झाड़ियों में मिली, महिला ऑफिसर ने यूं गले लगाकर कराया चुप, देखें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT