अजमेर दरगाह में महिला के ठुमके लगाने का वीडियो वायरल, खादिम समुदाय नाराज; देखें Video
Ajmer Sharif Dargah: अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह यूं तो हमेशा चर्चा में रहती है. लेकिन इस बार चर्चा की वजह कुछ और नहीं बल्कि एक महिला का डांस वीडियो है. दरअसल, दरगाह परिसर में एक महिला के द्वारा ठुमके लगाने का वीडियो सामने आया है जिस पर खादिमों ने […]
ADVERTISEMENT
Ajmer Sharif Dargah: अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह यूं तो हमेशा चर्चा में रहती है. लेकिन इस बार चर्चा की वजह कुछ और नहीं बल्कि एक महिला का डांस वीडियो है. दरअसल, दरगाह परिसर में एक महिला के द्वारा ठुमके लगाने का वीडियो सामने आया है जिस पर खादिमों ने तगड़ी नाराजगी जताई है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला कान में इयर बड्स लगाकर नाचती-गाती दिख रही है. इसका वीडियो दरगाह में मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और इसे वायरल कर दिया. महिला का वीडियो वायरल होने के बाद खादिम समुदाय में रोष है.
दरगाह के खादिम पीर नफीस मियां चिश्ती ने कहा कि दरगाह शरीफ में झालरे पर एक महिला का नाचते हुए वीडियो सामने आया है. कुछ लोगों का कहना है कि यहां औरतों ने हाजिरी के नाम पर नाटक लगा रखा है. दरगाह में दूसरे राज्यों से अनेक महिला जायरीन हाजिरी खेलती है. दरगाह कमेटी की लापरवाही के चलते इस तरह की हरकतों पर लगाम नहीं लग रही है. दरगाह कमेटी को इस पर सख्ती करनी चाहिए.
वहीं बॉलीवुड खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने कहा कि एक हाजरी वाली महिला दिखाई दे रही है जो झूम रही है. दरगाह कमेटी को इसके लिए कर्मचारी तैनात करने चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले भी दरगाह परिसर में डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल, किसी महिला या पुरुष के शरीर में कथित तौर पर दूसरी आत्मा के आने को भाव आना कहा जाता है. मुस्लिम समाज में इस तरह के भाव आने को हाजिरी आना कहते हैं.
यह भी पढ़ें: दादा वॉचमैन, पिता ऑटो चालक, गरीबी को हराकर अब बेटी बनेगी IITian
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT