Rajasthan: पायलट मामले पर फैसला जल्द? मीटिंग के बाद रंधावा ने कही ये बात

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: पायलट मामले फैसला जल्द? मीटिंग के बाद रंधावा ने कही ये बात
Rajasthan: पायलट मामले फैसला जल्द? मीटिंग के बाद रंधावा ने कही ये बात
social share
google news

AICC decision on Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर असमंजस अभी भी बरकरार है. पायलट गुट के विधायक चाहत हैं कि वे सीएम बनें और उनके ही फेस पर आगामी विधानसभा चुनाव हो. इधर गहलोत (Ashok Gehlot) गुट किसी भी कीमत पर पायलट को सीएम के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं है. इन सबके बीच पार्टी आलाकमान कई बैठकों के जरिए पायलट को मनाने और फेसवार को खत्म करने में लगा है.

मंगलवार को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर पर राजस्थान को लेकर बैठक हुई. इसमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे. मीटिंग से बाहर आने के बाद रंधावा ने कहा कि पायलट के मुद्दे को आलाकमांड के सामने रख दिया गया है.

मीटिंग खत्म होने के बाद रंधावा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- आज की बैठक में संगठन में बदलाव पर चर्चा हो रही थी.1 व 2 जुलाई को सालासर में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के साथ चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा. इसलिए एक जून को होने वाली बैठक अब स्थगित कर दी गई है. निकट भविष्य में मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. जुलाई के अंत में 51,000 बूथवार बैठकें होंगी.

ADVERTISEMENT

तीन मांगों पर कायम हैं पायलट
22 जून को भी दिल्ली में सचिन पायलट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले थे. वेणुगोपाल के आवास पर करीब 1 घंटे तक बैठक चली. इस दौरान पायलट की मांगों को लेकर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट अपनी तीन मांगों पर कायम हैं. संभावना जताई जा रही है कि पायलट पर जल्द फैसला हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

राज्य में विधानसभा चुनाव करीब, कांग्रेस-बीजेपी में कलह बरकरार! सीएम फेस पर कब खत्म होगा सस्पेंस?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT