कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Former CM of Rajasthan) राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं. वह वर्तमान में जोधपुर की सरदारपुरा सीट (Sardarpura Assembly Seat Result 2023) से विधायक हैं. गहलोत पहली बार 1 दिसंबर, 1998 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद वह 2008 में दूसरी और 2018 में तीसरी बार सूबे के सीएम (CM Of Rajasthan) चुने गए. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में सरदारपुरा विधानसभा सीट (Sardarpura constituency of Jodhpur) पर बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ को 26 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Political Career) का जन्म 3 मई 1951 को हुआ था. उनके पिता बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत एक जादूगर (Son of a Magician) थे. गहलोत एक साधारण परिवार से हैं और उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था. वह विज्ञान और कानून में ग्रेजुएट हैं और उनके पास अर्थशास्त्र में एमए की डिग्री (Ashok Gehlot Education) भी है. उन्होंने सुनीता गहलोत से शादी (Ashok Gehlot Wife) की है और उनके एक बेटा और एक बेटी (Ashok Gehlot Chidren) है. उनके बेटे वैभव गहलोत एक राजनेता हैं जिन्होंने साल 2024 में जालौर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि वह चुनाव हार गए थे.
जब 1998 में कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में लौटी, अशोक गहलोत पहली बार राजस्थान (rajasthan) के मुख्यमंत्री बने थे. 2003 में कांग्रेस राजस्थान में चुनाव हार गई और केवल 56 सीटें जीती. 2008 में राजस्थान विधान सभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) को बहुमत से 4 सीटें कम मिलीं लेकिन गहलोत दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने में कामयाब रहे. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में केवल 21 सीटें जीतकर कांग्रेस को अपनी सबसे खराब हार का सामना करना पड़ा. गहलोत को 2013 में एआईसीसी महासचिव (AICC General Secretary) के रूप में नियुक्त किया गया. 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में लौटी और गहलोत को तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं साल 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस चुनाव हार गई और बीजेपी ने पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना दिया.
अशोक गहलोत का सोशल मीडिया 'X' हैंडल https://x.com/ashokgehlot51 है. इनका फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan/ और इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/ashokgehlot.inc/ है. (photo credit: https://x.com/ashokgehlot51)
ADVERTISEMENT
No Posts yet
ADVERTISEMENT