भजनलाल शर्मा (CM Bhajan lal sharma) भारतीय जनता पार्टी के नेता और राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हैं. भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रदेश महासचिव भी हैं. उन्होंने नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में सांगानेर विधानसभा सीट (Sanganer Assembly Election Results (2023)) से जीत हासिल की और विधायक बने. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 मतों से पराजित किया था. इसके बाद बीजेपी हाईकमांड ने विधायक दल के साथ मीटिंग कर भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुना. उन्होंने 15 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ये पिछले 35 साल से राजनीति में सक्रीय हैं.
राजस्थान (rajasthan) के भरतपुर जिले (Bharatpur) के रहने वाले 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा का जन्म अटारी गांव (Atari Village , Nadbai Tehsil , Bharatpur District) के ब्राह्मण परिवार में 15 दिसंबर 1967 को हुआ था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा भरतपुर के अटारी गांव में हुई. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा के लिए नदबई आ गए. यहां आने के बाद ये छात्र संगठन ABVP से जुड़े. वर्ष 1990 में कश्मीर मार्च में भजनलाल शर्मा की सक्रीय भागीदारी रही. 1992 के राम मंदिर आंदोलन में जेल गए. भजनलाल शर्मा ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर (rajasthan university, jaipur) से राजनीति विज्ञान (political science) में पीजी डिग्री ली है. शर्मा ने नॉन कॉलिजिएट से (Non Col) 1993 में ये डिग्री पूरी की थी. वर्ष 2000 से 2005 तक अटारी गांव के सरपंच रहे. इसके बाद पंचायत समिति के सदस्य रहे. सुर्खियों से दूर रहकर काम करने वाले भजनलाल शर्मा साल 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने और मुख्यमंत्री (chief minister of rajasthan 2023) भी बन गए. इनका सोशल मीडिया 'X' हैंडल https://x.com/BhajanlalBjp है. इनका फेसबुक पेज https://www.facebook.com/BhajanLalBJP और इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/bjpbhajanlal/ है. (photo credit: x.com/BhajanlalBjp)
ADVERTISEMENT
No Posts yet
ADVERTISEMENT