Profile

दीया कुमारी (Diya Kumari) राजस्थान की उप मुख्यमंत्री (Deputy CM of Rajasthan) हैं. वह राजस्थान के जयपुर राजघराने (Jaipur Royal Family) से आती हैं. दीया कुमारी 10 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुईं थीं. उन्होंने 2013 में सवाई माधोपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बनीं. 2019 में वह राजसमंद से लोकसभा सांसद चुनी गईं.

भारतीय जनता पार्टी ने दीया कुमारी (Diya Kumari MLA Rajasthan) को विधानसभा चुनाव 2023 में जयपुर की विद्याधर नगर सीट (Vidyadharnagar Seat Result 2023) से चुनावी मैदान में उतारा. इस चुनाव में दीया कुमारी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71 हजार वोटों के बड़े अंतर से चुनाव हराया. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद दीया कुमारी को सीएम पद की रेस में भी माना जा रहा था. हालांकि पार्टी ने पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने के बाद दीया कुमारी को डिप्टी सीएम (Diya Kumari Became Deputy CM) की जिम्मेदारी दी.

दीया कुमारी (Diya Kumari Family) जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं. उनका जन्म 30 जनवरी 1971 को हुआ था. उनके पिता भवानी सिंह, एक प्रतिष्ठित भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी थे. उनकी माता का नाम पद्मिनी देवी है. दीया कुमारी की शादी (Diya Kumari Marriage) नरेंद्र सिंह से हुई थी. लेकिन दिसंबर 2018 में उनका तलाक (Diya Kumari Divorce) हो गया. इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं.

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari Education) ने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने लंदन से डेकोरेशन आर्ट का कोर्स किया. वह कई संपत्तियों, व्यवसायों, ट्रस्टों और स्कूलों को मैनेज करती हैं. दीया कुमारी जयपुर के सिटी पैलेस (Diya Kumari House) में रहती हैं.

दीया कुमारी का सोशल मीडिया 'X' हैंडल https://x.com/KumariDiya है. इनका फेसबुक पेज https://www.facebook.com/diyakumari और इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/diyakumariofficial/ है. (photo credit: India Today Group)

ADVERTISEMENT

No Posts yet

ADVERTISEMENT