डॉ. किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वर्तमान में इनके पास कृषि ग्रामीण विकास आपदा राहत और उद्यानिकी विभागों का जिम्मा है. इससे पहले वे साल 2003 से 2008 के वसुंधरा राजे के शासन के दौरान भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कई मुद्दों पर आंदोलन के लिए भी जाना जाता है. साल 2009 में वह दौसा से निर्दलीय सांसद भी रह चुके हैं. साल 2013 में किरोड़ीलाल मीणा बीजेपी से अलग होकर पीए संगमा की पार्टी राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) में शामिल हो गए थे. हालांकि उसके कुछ साल बाद ही वह फिर से बीजेपी में वापस आ गए.
मीणा समाज में पकड़ रखने वाले बीजेपी के इस दिग्गज नेता का जन्म 3 नवंबर 1951 को राजस्थान के महवा (दौसा) तहसील मे खोररा मुल्ला में हुआ. वे डॉक्टर की पढाई करने के बाद राजनीति में शामिल हो गए. उन्हें "बाबा" के नाम से भी पुकारा जाना जाता है. इनकी पत्नी गोलमा देवी भी साल 2008 में पहली बार में विधायक बनी थीं. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया और पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री बनीं।
डॉ. मीणा का सोशल मीडिया 'X' हैंडल https://x.com/drkirodilalbjp?lang=en है. इनका फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DrkirodilalmeenaOfficial/?locale=hi_IN और इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/drkirodilalmeena/?hl=en है.
ADVERTISEMENT
No Posts yet
ADVERTISEMENT