मदन दिलावर (Madan Dilawar) राजस्थान की वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनके पास स्कूल शिक्षा, पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है. हाल के 2023 विधानसभा चुनाव में राजस्थान की रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र राजोरिया को चुनाव हराया था. बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक दिलावर साल 2003 में भी राजस्थान सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं.
दिलावर मूलत: बारां जिले के चरडाना ग्राम के निवासी हैं. वह रामगंज मंडी से राजस्थान विधानसभा के 15वें और 16वीं विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले अटरू सीट से 9वें, 10वें, 11वें और 12वें विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने साल 1990 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान योगदान दिया.
इनका सोशल मीडिया 'X' हैंडल https://x.com/madandilawar है. इनका फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DilawarMadan और इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/madan__dilawar/ है.
ADVERTISEMENT
No Posts yet
ADVERTISEMENT