Nagaur Accident News: नागौर के भाकरोद में देर रात एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ट्रेलर और बोलेरो कैंपर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इससे बोलेरो कैंपर में सवार 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया वहीं मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
दरअसल, पूरा मामला नागौर जिले के भाकरोद थाना इलाके का है जहां देर रात एक बोलेरो कैंपर नेशनल हाईवे मूंडियाड की तरफ से आ रहा था. इसी दौरान सामने आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
आरपीएस कृष्ण कुमार यादव ने बताया- रात्रि 11:40 पर सूचना मिली कि भाकरोद सड़क मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में ट्रेलर ने बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी थी. मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 गंभीर घायल हो गए.
हादसे में मृतकों की पहचान मुंदियाड निवासी सुखराम लुहार, सुनील गिरी, नारायण राम लौहार के रूप में हुई है. वहीं लक्ष्मण सिंह व मननाराम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर 500 मीटर तक ले गया छात्रनेता, देखें सीसीटीवी Video