बाड़मेर में अचानक धूं-धूं कर जलने लगा ट्रक, हाईवे पर आधे घंटे तक मची अफरा-तफरी

Fire Accident In Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार देर शाम एक खड़े ट्रक में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा. आसपास के लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और तुरंत प्रशासन को भी सूचना दी. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के […]

बाड़मेर में अचानक धूं-धूं कर जलने लगा ट्रक, हाईवे पर आधे घंटे तक मची अफरा-तफरी
बाड़मेर में अचानक धूं-धूं कर जलने लगा ट्रक, हाईवे पर आधे घंटे तक मची अफरा-तफरी
social share
google news

Fire Accident In Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार देर शाम एक खड़े ट्रक में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा. आसपास के लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और तुरंत प्रशासन को भी सूचना दी. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे-25 की है. जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर शहर के बीएनसी चौराहे से महज 150 मीटर दूरी पर ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक खड़ा करके होटल पर खाना खा रहा था. इसी दौरान ट्रक में अचानक ही आग लग गई. पास ही रहने वाले धनाराम गोदारा नाम के युवक ने जब ट्रक में आग लगी देखी तो आसपास के लोगों को इकट्ठा किया. लोगों ने पास ही स्थित पानी के टांके से पानी खींचकर आग बुझाने का प्रयास किया.

करीब 15 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां एक साथ पहुंची. साथ ही रिको थाना पुलिस के साथ कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा. हाईवे के मुख्य सड़क मार्ग पर आग लगने से हाईवे की एक तरफ लंबा जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट करवा कर यातायात सुचारू करवाया. साथ ही दमकलकर्मियों और आसपास के लोगों ने करीब आधे घण्टे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया.

यह भी पढ़ें...

ट्रक की डिक्की जलकर हुई राख
ट्रक के अगले हिस्से में लगी आग से ट्रक की डिक्की में ड्राइवर स्टेयरिंग से लेकर ड्राइवर सीट समेत डिक्की में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पुलिस ने इस आगजनी की घटना में मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गौरतलब है कि

फायर ब्रिगेड के समय रहते पहुंचने से टला बड़ा हादसा
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी सरपंच प्रतिनिधि खेराजराम ने बताया कि ट्रक में आग लगते ही पास के टांके से पानी निकालकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया. तुरंत ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.
गौरतलब है कि इससे पहले बाड़मेर के कई इलाकों में दमकलकर्मियों के समय रहते मौके पर नहीं पहुंचने के कारण बड़े हादसे हो चुके है. कहीं एक, कहीं 2 तो पचपदरा बस हादसे में 12 लोग जिंदा जलकर खाक हो गए थे.

यह भी पढ़ें: Barmer: 30 लाख रुपए से भरे ATM को उखाड़ ले गए थे मामा-भांजा, अब मामले में हुआ बड़ा खुलासा

    follow on google news