Rajasthan News: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में भी आगाज कर दिया है. अभियान के तहत सोमवार को सकतपुरा में मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में पदयात्रा हुई जिसका जगह-जगह पर स्वागत हुआ. इस अभियान के चलते धारीवाल अगले 7 दिन कोटा प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान धारीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता में खूब उत्साह है क्योंकि अब कोई समस्या ही नहीं रही है.
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान सकतपुरा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने जो बजट पेश किया है वो प्रदेश वासियों को प्रत्येक सेक्टर में बड़ी राहत प्रदान करने वाला है. धारीवाल ने कहा की बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है जैसे ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना, ओल्ड पेंशन ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 की, पालनहार के पैसे बढ़ा दिए गए, बिजली-पानी-पेंशन हर चीज में लाभ पहुंचाया गया है. हमने बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर खोले. प्रधानमंत्री ने अभी राशन का पोर्टल बंद कर दिया. उसकी जगह हम ने प्रत्येक परिवार को राशन देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले- प्राइवेट हॉस्पिटल कर रहे नखरे, ये ठीक नहीं
मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस सरकार के वर्तमान कार्यकाल के आखिरी बजट की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे बजट का दूसरे राज्यों के अधिकारी आकर विश्लेषण कर रहे हैं. वे बजट को इंप्लीमेंट करने के सरकार के फॉर्मूले का भी अध्ययन करने आ रहे हैं ताकि सभी सेक्टर में राहत प्रदान करने वाले बजट को अपने राज्यों में लागू कर सकें. उन्होंने कहा कि अब प्रदेशभर की जनता में खूब उत्साह है और ऐसा इसलिए क्योंकि अब कोई समस्या ही नहीं रही.
गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में सोमवार को कोटा उत्तर निगम के वार्ड नंबर 2 सकतपुरा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने क्षेत्र के गली, मोहल्लों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और विकास कार्यों का फीडबैक लिया. जहां भी कोई समस्या क्षेत्र वासियों द्वारा बताई गई उसको जल्द दुरुस्त करवाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया.