कोटा पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Kota-Bundi: संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के स्ट्रीट वेंडर्स, लघु उद्यमियों और पशु पालकों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम-स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना और पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण वितरित कर उनकी आत्मनिर्भरता की राह प्रशस्त करेंगे.

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार तड़के दूरंतो एक्सप्रेस से कोटा पहुंच चुकी है, उनके साथ कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हैं. सुबह 11 बजे दशहरा मैदान से शुरू होने वाले कार्यक्रम में पशु पालकों को पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1.60 लाख रूपए, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम-स्वनिधि योजना से 10 हजार रूपए तथा उत्पादन, प्रसंस्करण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत लघु उद्यमियों को 50 हजार रूपए तक का ऋण दिया जाएगा.

कार्यक्रम को लेकर दशहरा मैदान में व्यापक तैयारियां की गई हैं. आयोजक अग्रणी जिला बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के अधिकारी शनिवार देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे. इन अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे लाभार्थियों के साथ आमजन के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

देखने को मिलेंगी सक्सेस स्टोरी
दशहरा मेला प्रांगण में विभिन्न बैंकों द्वारा 55 ऐसी सक्सेस स्टोरी भी प्रदर्शित की जाएंगी जो अन्य लोगों को प्रेरित करेंगी. यहां आमजन उन लोगों से मिल सकेंगे जिन्होंने बैंक से लोन लेकर अपना व्यवसाय प्रारंभ किया और आज सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

कर सकेंगे ऋण के लिए आवेदन
कार्यक्रम स्थल पर सभी बैंकों द्वारा अपने स्टॉल भी लगाए जाएंगे. यहां बैंक के अधिकारी और प्रतिनिधि आमजन को बैंक के विभिन्न प्रकार के उत्पादों और योजनाओं की जानकारी देंगे. इन स्टॉल्स पर पीएम स्वनिधि, पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, होम लोन, कार लोन सहित विभिन्न प्रकार के ऋण के लिए आवेदन भी कर सकेंगे.

ADVERTISEMENT

कोचिंग विद्यार्थियों से करेंगी संवाद
दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आने से पूर्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार सुबह 10 बजे एलेन के जवाहर नगर स्थित सम्मुन्नत सभागार में कोचिंग विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगी. इसमें कोटा के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थी खासकर छात्राएं उपस्थित रहेंगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: घरों पर आसमान से बरस रहे पत्थर, यह देखकर कोई हैरान, मौके पर एसपी भी पहुंचे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT