केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर तंज, बोले- कश्मीर धारा 370 हटने का स्वागत करने जा रहे हैं क्या?

विमल भाटिया

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jaisalmer news: केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में फुटबॉल खेल में सुधार लाने के लिए वर्ल्ड क्लास स्तर की टीम तैयार करने का कार्य चल रहा है. जो गेप्स हैं, उन्हें दूर करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. आने वाले समय में इसके और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. इसके अलावा देश के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी दुष्प्रचार को काउंटर करने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे है. कई नई टैक्नोलोजी के जरिये इन्हें काउंटर करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर में जाने के बारे में कहा कि राहुल कश्मीर में जाकर एक बार फिर अशांति फैलाना चाहते हैं या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हटाई गई धारा 370 व 35ए का स्वागत करने जा रहे है.

उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2011 में राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष के नाते कोलकाता से जम्मूकश्मीर तक लाल चैक में तिरंगा फहराने हेतु यात्रा निकाली थी. तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मेरी यात्रा रोककर जेल भेज दिया था.

अब राहुल गांधी किस मुंह से कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है. जबकि कश्मीर में 370 व 35ए हटने के बाद आतंकवादियों की घटनाएं कम हो गई है. पत्थरबाजी समाप्त हो गई हैं और पर्यटन व्यवसाय बढ़ा है तो क्या राहुल गांधी वहां जाकर एक बार पुनः अशांति फैलाना चाहते हैं या धारा 370 हटने के स्वागत में यात्रा निकाल रहे है? ये राहुल गांधी से पुछना चाहिए. बता दें अनुराग ठाकुर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान के जैसलमेर आए हुए हैं. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने राजस्थान की कला संस्कृति की भी तारीफ की.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT