Rajasthan Electricity Crisis: राजस्थान में पैदा हुए बिजली संकट पर मोदी सरकार के मंत्री ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. भीलवाड़ा जिले के आसींद में भाजपा की जन आक्रोश रेली को संबोधित करते हुए केंद्रीय बिजली मंत्री ने कहा कि यह संकट केंद्र नहीं बल्कि राज्य की वजह से पैदा हुआ है. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि बिजली संकट को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने के आरोप निराधार है. देश मे बिजली आपूर्ति में कोई कमी नहीं है. डिस्कॉम इनका (राज्य सरकार) है. जब कोयले का पेमेंट यहां की कांग्रेस सरकार नहीं कर पाती हैं तो भारत सरकार कैसे जिम्मेदार होगी?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में पिछले 8 साल में दोगुनी बिजली पैदा हो रही है. लेकिन जब प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए सिस्टम की कमी होती है तो दोष हमारे पर मंड रहे हैं. प्रदेश सरकार भारत सरकार को जितनी बिजली चाहिए उतना भुगतान करें. जिससे प्रदेश की सरकार को जितनी बिजली चाहिए उतनी बिजली मिलेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि आप सब देख रहे हैं कि चीन की सेना की हमारी सेना ने डंडो से पिटाई की. हमें हमारी सेना और नेतृत्व पर गर्व हैं. चीन की हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके. आज 1962 का भारत नहीं, बल्कि मोदी का भारत है. कांग्रेस भ्रष्टाचार और बेईमानी का नाम है. इनका इतिहास बताता है कि कांग्रेस ने सत्ता रहते हुए देश में लूट मचाई.