सचिन पायलट के समर्थन में आए केंद्रीय मंत्री शेखावत! CM गहलोत से कही ये बात

Pilot Vs Gehlot: पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की गहलोत सरकार से छात्रों को मुआवजा देने की मांग पर अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी साथ आ गए हैं. उन्होंने सचिन पायलट की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट […]

सचिन पायलट के समर्थन में आए केंद्रीय मंत्री शेखावत! CM गहलोत से कही ये बात
सचिन पायलट के समर्थन में आए केंद्रीय मंत्री शेखावत! CM गहलोत से कही ये बात
social share
google news

Pilot Vs Gehlot: पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की गहलोत सरकार से छात्रों को मुआवजा देने की मांग पर अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी साथ आ गए हैं. उन्होंने सचिन पायलट की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा- “राजस्थान में 18 बार पेपर लीक हुआ और अगर किसी ने सवाल किया तो उसे बुद्धि का दिवालिया घोषित कर दिया. मुख्यमंत्री जी, कितनों की ज़ुबान पकड़ोगे?”

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के सामने अपनी 3 मांगें रखते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था. उनमें से एक मांग ये थी कि पेपर लीक से प्रभावित छात्रों को मुआवजा दिया जाए. उनकी इस मांग पर सीएम गहलोत ने गुरुवार को कहा था- “ऐसी मांग की गई है कि पेपर आउट हो गया इसलिए छात्रों को मुआवजा मिलना चाहिए. बताइए ऐसी मांग पूरी हो सकती है क्या? ऐसी मांग करना बुद्धि का दिवालियापन है.”

पायलट ने सरकार के सामने रखी थी ये 3 मांगें

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भंग करके नया सिस्टम बनाया जाए और उसमें पारदर्शिता से लोगों का चयन हो.
  • अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से प्रभावित प्रत्येक युवा को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए.
  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई करने की भी मांग की.

यह भी पढ़ें: क्या CM गहलोत के खिलाफ चलेगा आपराधिक मानहानि का मुकदमा? दिल्ली पुलिस ने दाखिल की रिपोर्ट

    follow on google news