Rajasthan Job Alert: राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने 142 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसके लिए 42 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.hrrl.in पर जाकर 26 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
राजस्थान में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और राजस्थान सरकार का ज्वाइंट वेंचर है. यह संस्थान नोकरी करने के लिए अपने आपमें एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसमें रोजगार अवसर मिलना युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है.
एचपीसीएल में निकली 142 पदों की भर्तियों की जानकारी इस प्रकार है – ई 1 ग्रेड के लिए 44, ई 2 के लिए 53, ई 3 के लिए 35, ई 5 ग्के लिए 4 और ई 6 के लिए 6 पदों के पर रिक्तियां निकली हैं जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं ।
वेतन
142 पदों पर निकली इन रिक्तियों में चयन होने पर उम्मीदवारों को 40 हजार रुपए से 2 लाख 40 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा, हर ग्रेड के लिए अलग वेतनमान है जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hrrl.in/ पर जा सकते हैं और अगर यह रिक्तियां आपके काम की हो तो आवेदन भी कर सकते हैं ।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को चयन के लिए तीन चरणों से होकर गुजरना होगा जिसमे लिखित परीक्षा, ग्रुप टास्क और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है। इन सभी चरणों के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2023 है.
यह भी पढ़ें: नकलची परीक्षार्थियों पर कसा शिकंजा, आजीवन परीक्षा से रहेंगे वंचित
1 Comment
Comments are closed.