Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को धौलपुर में अपने भाषण के दौरान 2020 में हुई मानेसर की घटना का जिक्र किया. उसके बारे में बताते हुए उन्होंने एक बड़ा खुलासा कर दिया. गहलोत ने कहा कि जब अमित शाह बीजेपी के विधायकों को खरीद रहे थे उस दौरान 3 बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार को बचाने में भूमिका निभाई थी जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल थी.
सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी से बर्खास्त MLA शोभारानी कुशवाह को लेकर कहा कि जब उसने हमारा साथ दिया तो भाजपा वालो की हवाइयां उड़ गई. दूसरी वसुंधरा राजे सिंधिया और तीसरे कैलाश मेघवाल हैं.
गहलोत ने बताया- कैलाश मेघवाल और वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि पैसे के बल पर सरकार को गिराने की हमारे यहां कभी परंपरा नहीं रही है. इन लोगों ने क्या गलत कहा और शोभारानी ने वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल की बात सुनी. यह घटना मैं जिंदगी में कभी भूल नहीं सकता.
‘Vasundhara ji saved my government when there was a rebellion in 2020′ – Ashok Gehlot