Rajasthan News: आम आदमी पार्टी का फोकस अब राजस्थान चुनाव को लेकर है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली विधायक विनय मिश्रा ने भाजपा-कांग्रेस सहित कई नेताओं को पार्टी सदस्यता दिलाई. इनमें उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर से ताल्लुक रखने वाले कई नेता शामिल थे. इस मौके पर भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष औऱ 2013-18 से विधायक रहे देवेंद्र कटारा, एनसीपी डूंगरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत सहित कई नेताओं ने पार्टी ज्वॉइन की. जिसका मकसद कहीं ना कही मेवाड़-वागड़ के आदिवासी वोट बैंक में सेंध लनाने की है.
मिश्रा ने कहा कि आज देशभर में आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बन रही है. पार्टी हर राज्य में अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. हर जगह बौखलाहट भी देखने को मिली. राजस्थान में सबने देखा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ. हम इससे घबराने वाले नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमारे सदस्यता अभियान को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गांव हो शहर, हर जगह लोग अरविंदजी को पसंद कर रहे हैं और सदस्य बनना चाह रहे हैं. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि गहलोत और मोदी का गठजोड़ है. जब बजट भाषण के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने पुराना बजट पढ़ा और कटारियाजी ने सदन में आवाज उठाई तो 5 दिन बाद पार्टी ने उन्हें राज्यपाल बना दिया.