Bharat Jodo Yatra: आजकल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में बिजी हैं और कुछ लोग इस बात में बिजी हैं कि राहुल ने कौनसे जूते पहने हैं या राहुल ने कौनसी ब्रांड की टीशर्ट पहनी हैं. वहीं कुछ लोग राहुल की दाढ़ी की भी चर्चा कर रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल अपनी मूछों और दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद पास में बैठे खड़गे भी मुस्कुराते हुए राहुल की दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद हल्के-फुल्के अंदाज में दोनों नेताओं के बीच कुछ पल बातचीत भी हुई.
यह वीडियो 19 दिसंबर का मालाखेड़ा में जनसभा के दौरान का है. सभा के दौरान मंच पर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगल-बगल बैठे हुए थे. इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि Trim the beard son. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई मोदी नहीं हो जाता. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि Looters drama यानि लुटेरों का ड्रामा. तो वहीं एक यूजर ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि मोहब्बत का कोई रंग या धर्म नहीं होता. वहीं एक यूजर ने तो चुटकी लेते हुए ये तक कह डाला कि हम जानते हैं क्यों राहुल गांधी ने इतनी फूली हुई दाढ़ी बढ़ा ली है, क्योंकि वो इस क्रिसमस पर विदेश में सांता क्लॉज की भूमिका निभाकर पैसा कमाने के लिए जा रहे हैं. उन्हें सांता क्लॉज की ड्रेस के लिए पैसे बचाने दीजिए.
आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा अब हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का सफर मंगलवार को अलवर के रामगढ़ में खत्म हो गया. राहुल की यात्रा ने 16 दिन में 485 किलोमीटर की दूरी तय की. यात्रा झालावाड़ के चवली बॉर्डर से 4 दिसंबर की देर शाम राजस्थान में एंट्री हुई थी और 5 दिसंबर को सुबह से यात्रा शुरू हुई थी. जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है तभी से राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर राजनीति हो रही है. कई लोग राहुल की तुलना पीएम मोदी से कर रहे हैं. जब कोरोना और पश्चिम बंगाल के चुनाव के समय पीएम मोदी ने अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई थी. इसके बाद राफेल डील के समय राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि चोर की दाढ़ी. बहरहाल अब दाढ़ी की ये राजनीति तो कब थमेगी ये तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर काफी मजे ले रहे हैं.
1 Comment
Comments are closed.