Behror News:अलवर जिले में बहरोड़ थाना के बाहर पुलिस और डीएसपी के खिलाफ कांग्रेस और भाजपा के नेता धरना दे रहे हैं. इस दौरान बहरोड़ के कांग्रेस-बीजेपी नेता एक साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जता रहे है. दरअसल बहरोड़ पुलिस ने 4 लोगों को सुबह 5 बजे दबिश देकर उन्हें थाने उठाकर ले आई. इसकी सूचना मिलते ही बहरोड़ में लोग आक्रोशित हो गए और राजनीतिक भेदभाव भूलकर कांग्रेस और भाजपा के नेता एक मंच पर आकर पुलिस की कार्यशैली के विरोध में खड़े हो गए.
इस दौरान बहरोड़ थाना में डीएसपी आनंद राव और नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान बहरोड़ डीएसपी आनंद राव भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को धमकाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान डीएसपी ने कहा कि क्या तुम इस मामले में अपनी राजनीति चमकाने आए हो. बाहर निकालो. इन सभी नेताओं को डीएसपी लगातार धमकाते दिखाई दे रहे हैं. इसके विरोध में स्थानीय लोगों और नेताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद बालकनाथ भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान सांसद बालकनाथ और बहरोड़ DSP आनंद राव के बीच तीखी नोकझोंक हुई. सांसद ने डीएसी को बहरोड़ का सबसे बड़ा वर्दी वाला गुंडा करार दिया. सासंद ने गुस्से से लाल होकर कहा कि 9 महीने बाद सरकार बदल जाएगी तब आपको बताएंगे. आज जो गलती आपने की है उसका आपको जिंदगी भर पछतावा होगा. वहीं सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह डीएसपी तथाकथित बहरोड़ विधायक का चमचा है. सांसद ने कहा रोहतक कोर्ट ने विधायक बलजीत को गैर जमानती वारंट किया गया है, जिसके चलते विधायक बलजीत को नींद नहीं आ रही. बहरोड़ विधायक की जल्दी ही गिरफ्तारी होगी और कोर्ट में सजा दिलवा कर रहूंगा.
अलवर: पुलिस और नेताओं के बीच जबरदस्त नोंकझोक, DSP ने कहा – आ गए मुंह उठाकर, बाहर निकलो
2 Comments
Comments are closed.