Baran News: बारां जिले में 13 साल की बच्ची की बलि का मामला सामने आया है. बच्ची की हत्या की आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसकी मां है. बताया जा रहा है कि अंधविश्वास में आकर बेटे की जान बचाने की खातिर मां ने 13 साल की किशोरी का गला घोंटकर मार दिया.
आरोपी मां का कहना है कि उसने बड़े बेटे को बचाने की खातिर ऐसा किया. चूंकि बड़े बेटे नितेंद्र सिंह (16) के दिल में छेद है. इसे लेकर उसकी मां रेखा हाड़ा काफी परेशान रहती थी. आरोपी रेखा ने बताया कि उसे अक्सर सपने आते थे कि यदि वो अपने छोटी संतान की बलि दे देगी तो बड़ा बच जाएगा.