राजनीति

बीजेपी के MLA का वीडियो वायरल, कहा- मेरी हार हुई तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगा

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में आसींद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा  विधायक जब्बर सिंह सांखला का नगर पालिका चुनाव प्रचार के दौरान अपने ही वार्ड में भाजपा के उम्मीदवार के हार जाने पर जहर खाकर सुसाइड करने की धमकी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर विधायक जब्बर सिंह बोले यह 2 साल पुराना है और मेरे विरोधियों की साजिश है.

साल 2023 में होने वाले विधानसभा आम चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही पार्टी टिकट के दावेदारों के बीच घात प्रतिघात का दौर अब शुरू हो चुका है. ऐसे में 2 साल पूर्व हुए आसींद नगर पालिका के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक जब्बर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वोट नहीं देने पर जहर खाकर सुसाइड करने की धमकी दे रहे हैं, जहां कुछ लोग इसे राजनैतिक पैंतरेबाजी बता रहे हैं, वहीं विधायक जब्बर सिंह ने इसे अपने विरोधियों की एक चाल बताया है. साथ में यह भी कहा है कि यह वीडियो 2 साल पुराने नगरपालिका चुनाव के समय का है.

वीडियो में पूर्व विधायक जब्बर सिंह एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से यह कह रहे हैं कि यदि इस वार्ड में मेरी हार हुई तो मैं जहर खाकर अपनी जान दे दूंगा. विधायक जब्बर सिंह के इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया पर जो मेरा वीडियो चल रहा है यह वीडियो मेरे जो विरोधी लोग हैं विपक्षी पार्टियों के उन लोगों की एक साजिश है. मेरा निवेदन है कि यह वीडियो नया नहीं है, पुराना वीडियो है. आज से दो ढाई साल पहले नगर पालिका के जो चुनाव हुए थे. उस चुनाव में मेरे घर के बाहर मेरे मोहल्ले का वीडियो है. मेरे मोहल्ले के सारे लोग हैं. उसमें कालू लाल गुर्जर मेरे वार्ड के प्रत्याशी मौजूद है.

पूर्व विधायक जब्बर सिंह ने आगे कहा कि मैं जनता के बीच रहने वाला ईमानदार व्यक्ति हूं. पूरे मन से काम कर रहा हूं. मेरे कुछ विरोधी लोगों को खटक रहा हूं. इसलिए इस वीडियो के माध्यम से मुझे नाजायज परेशान किया जा रहा है. मुझे बदनाम करने की जो साजिश रची है. उसमें यह लोग कामयाब नहीं होंगेय आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र के सभी जाति के लोग मेरे साथ है. जनता का आशीर्वाद जब तक मेरे साथ है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इस वीडियो को काट-छांट कर डाला गया है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर हथौड़ा लेकर पहुंचा बदमाश, सेल्समैन-मैनेजर से लूटे 31 हजार, CCTV में कैद हुई वारदात

CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें