Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक दिव्यांग को हाथों के बल चलते देख उसे बराबर टेबल पर बैठाया. उसकी फरियाद सुन आश्वासन भी दिया. कलेक्टर की इस दरियादिली को देख दिव्यांग भी भावुक हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जहां एक तरफ अक्सर प्रशासनिक अधिकारी आम नागरिकों पर अपना रोब झाड़ते हुए दिखाई देते हैं. उसके उलट जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की दिव्यांग के प्रति संवेदना दिखाई दी. जयपुर में 16 मार्च को जिला परिषद सभागार में हुई जन सुनवाई में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के पास किशनगढ़ रेनवाल के रहने वाले दिव्यांग ओमप्रकाश कुमावत फरियाद लेकर पहुंचे थे.
तब दिव्यांग को देख एकबारगी कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित कुर्सी से खड़े हो गए. फिर दिव्यांग ओमप्रकाश को पहले बराबर अपने सामने टेबल पर बैठाया और उसे पानी पिलाकर तसल्ली से उसकी फरियाद सुनी.
यह भी देखें: जब अचानक अर्थी से उठ गया शख्स! पानी मांगा फिर भागने लगा