Rajasthan Assembly Election 2023: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अलवर जिले का दौरे किया. जनसभा को संबोधित करने के दौरान ना सिर्फ बीजेपी को घेरा, बल्कि कांग्रेस की गहलोत सरकार पर भी जमकर वार किए. उन्होंने भरतपुर में जुनैद और नासिर के जलकर मरने की घटना के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
ओवैसी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में बार-बार इस तरीके की घटनाएं होना दुखदायी है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कोई कार्रवाई नहीं की गई. बीजेपी की गौरक्षक और अन्य संगठन ये काम करते हैं. ऐसे में पुलिस भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर पाती है.
इसी वजह से मुस्लिमों के खिलाफ ऐसे हथकंडे अपना कर उन्हें मारा जा रहा हैं. ओवैसी ने कहा कि जुनैद-नासिर राजस्थान से किडनैप हुए तो मैं अशोक गहलोत से मांग करता हूं कि राजस्थान पुलिस आरोपियों को फौरन गिरफ्तार करके लाए. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए. AIMIM चीफ ने गौरक्षकों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया.
यह भी पढ़ेंः फिर शुरू हुआ गहलोत Vs पायलट का एपिसोड! महेश जोशी ने आलाकमान से की ये मांग, जानें