Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में चर्चा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट की ताजा-ताजा दोस्ती करवाई है. केसी वेणुगापोल ने सचिन पायलट
और अशोक गहलोत के हाथ तो मिलवा दिए, लेकिन दोनों के दिल मिले क्या? ये बड़ा सवाल है.
कुछ तस्वीरों में देखा गया कि बैठक के खत्म होने के बाद सचिन पायलट जा चुके थे. लेकिन अशोक गहलोत केसी वेणुगोपाल को उनकी कार तक छोड़ने आ गए. गहलोत को देखकर ऐसा लग रहा था मानो अंदर की बैठक में वो कुछ कहना भूल गए हों, क्योंकि जब वेणुगोपाल कार में बैठे तो अशोक गहलोत उनसे कुछ बात करते दिखे और तो और उनके कान में भी धीरे से कुछ कहते दिखाई भी दिए.
शायद कोई गुप्त बात रही होगी नहीं तो वो सबके सामने ना कर लेते. वेणुपाल ने भी गहलोत की बात सुनी और सिर हिलाया. उसके बाद गहलोत ने केसी वेणुगोपाल की पीठ भी थपथपाई. कुछ तो था जो गहलोत सबके सामने नहीं बोल पाए थे. जब मौका मिला तो धीरे से कान में अपनी बात कह दी. वेणुगोपाल निकल गए फिर गहलोत लौटने लगे तभी हमारे रिपोर्टर जयकिशन ने उनसे एक सवाल कर लिया. शायद ये सवाल गहलोत को पसंद नहीं आया. कुछ बोले तो नहीं बस देखा पलटे और मुस्कुराकर चल दिए.
दोस्ती की तस्वीर महज तस्वीर थी या कुछ और?
सचिन पायलट से अशोक गहलोत की दोस्ती वाली जो तस्वीर सबको दिखाई जा रही शायद वो उसकी सच्चाई क्या थी. ऐसा माना जा रहा है कि वो तस्वीर महज तस्वीर थी. वाकई में दोस्ती हो गई होती तो सीएम गहलोत वेणुगोपाल से कानाफूसी करने की बजाय सचिन पायलट से गुफ्तगू कर अपने पुराने गिले शिकवे मिटाते नजर आते, लेकिन बैठक खत्म हुई तो वेणुगोपाल चले गए और गहलोत और पायलट भी अपने रास्ते लौट गए.