Rajasthan Budget 2023: विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को फटकार लगाई. डॉ. सीपी जोशी को गुस्सा इस कदर आया कि उन्होंने कहा कि यह हाउस नियम से चलता है. मिस्टर राठौड़ अब आप बताएंगे कि सदन कैसे चलेगा? इसके बाद जोशी ने कहा कि आप खुद पढ़कर बताएं कि नियम 157 क्या है. नेता प्रतिपक्ष कटारिया की तरफ इशारा करते हुए जोशी बोले कि आप बताएं कि सदन को चलाने का हक मेरा है या नहीं?
नियमों को लेकर हुई बहस के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राजेंद्र राठौड़ को खूब फटकार लगाई. दरअसल, मामला राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ संयम लोढ़ा ने विशेषाधिकारी हनन प्रस्ताव पेश किया. जिस पर बहस के दौरान बीजेपी नेता ने विरोध भी जताया. उन्होंने कहा कि मैंने अपने अधिकारों का प्रयोग किया है.
सीएम के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि क्या इस सदन में बैठकर हम लोग इस संस्था को कमजोर करेंगे? सदन के मामले को लेकर हाईकोर्ट में जाएंगे? यह विधानसभा हाईकोर्ट के अधीन नहीं है, जब विधानसभा हाईकोर्ट को नहीं कह सकती तो फिर हाईकोर्ट में विधानसभा का मामला क्यों गया?
यह भी पढ़ेंः रणथंभौर में 7 दिन में 2 बाघ-बाघिन और एक शावक की मौत, मृत अवस्था में मिली टी-114